मृतक पर अस्पताल प्रबन्धन द्वारा लगाये गये आरोप बिल्कुल गलत हैं - कैलाश चन्द
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) बहरोड़ मृतक जयचन्द के परीजनों ने पार्क कैलाश अस्पताल प्रबन्धन की ओर से मृतक पर लगाये गये आरोपों का पूरी तरह खण्डन किया है। परीजन लेखराम और कैलाश चन्द ने बताया कि स्वयं भी पार्क कैलाश अस्पताल में ही काम करता है। उसने पार्क अस्पताल की ओर से मृतक पर लगाये गये आरोप कि वह शराब का आदि था, उसकी किडनी फेल हो गई और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई ये सब निराधार गलत हैं। बताया वह दारू जरूर पीता था लेकिन इतनी बड़ी बीमारी नहीं थी और अगर ईतनी बड़ी बीमारी थी तो जयचन्द को जरनल वार्ड में क्यों रखा गया था। बाद में बाउंसर के द्वारा हमारे साथ छीना झपटी की है कि फाईल हमें दे जाओ और अपने पैसे ले जाओ। मरने के बाद उन्होंने एम्बूलेंस दंेने के लिए भी मना कर दिया था और शव को बाहर डाल दिया था। अस्पताल की ओर से मृतक पर लगाये गये आरोप बिल्कुल गलत हैं। ये अपने बचाव के लिए मृतक पर सरासर गलत आरोप लगा रहे हैं।