रैफल्स महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) रैफल्स विश्वविद्यालय में दिनांक 8 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस जस्टिस डॉ मीना वी गोम्बर का विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायो के छात्र छात्राओं ने उक्त अत्यधिक महत्वपूर्ण विषय महिला सशक्तिकरण व उनके समक्ष अवसर और चुनौतियों से संबंधित विषयों पर रंगोली पोस्टर मेकिंग वाद-विवाद एकाकी इत्यादि के माध्यम से प्रस्तुतियां पेश की गई। कुलपति प्रोफेसर डॉ दिवाकर गोली के द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि महिला दिवस केवल एक दिन ही नहीं मनाया जाना चाहिए अपितु इसकी अनुभूति प्रत्येक दिन होनी चाहिए।
जस्टिस डॉ मीना वी गोम्बर ने लैंगिक असमानता को दूर करने हेतु समाज को जागरूक करने का प्रण लेने का सुझाव दिया। जस्टिस गोम्बर के अनुसार केवल कानून होना पर्याप्त नहीं समाज की सोच को बदलना आवश्यक है।