दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति ने निभाया अपना फ़र्ज़
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) बहरोड़ कस्बे में हमीदपुर रोड पर दिव्यांग के कल्याणार्थ निशुल्क रूप से संचालित संस्था सरबाती देवी दिव्यांग केंद्र द्वारा अपने स्थापना दिवस पर आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति के सदस्यों ने पहुंचकर शिविर में अपनी सेवाएं दे अपना फ़र्ज़ निभाया। सरबती देवी दिव्यांग सशक्तिकरण केंद्र द्वारा तृतीय स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में सहयोगी संस्था के रूप में पहूंची दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति ने भी अपनी तरफ से बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। समिति की ओर से अध्यक्ष विजय सिंह, संस्थापक एवं वर्तमान सचिव शिवा वाल्मीकि, सभा व्यस्थापक हितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी संजय बागड़ी एवं सदस्य मिन्टू कुमार ने इस रक्तदान शिविर के व्यवस्थापन में सहयोग किया। समिति की ओर से रक्त दाताओं को प्रेरित भी किया गया। दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति ने गत वर्ष भी शरबती देवी दिव्यांग सशक्तिकरण केंद्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सहयोग किया था साथ ही गत वर्ष अम्बेडकर शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी भाग लिया था। इसके अलावा समिति सदस्यों का कोरोणा के चलते सरकार द्वारा लगाए है देशव्यापी लोक में भी भारी संख्या में नारा लेखन कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें समिति संरक्षक विश्व के जाने माने जादूगर शिवकुमार सहित सभी कर्ताओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा मास्क वितरण , सेनेटाइजेशन,माइक अनाउंसमेंट कर भी जागरूकता अभियान में सहयोग किया गया। इसके साथ साथ ही कुछ सदस्यों द्वारा अपने स्तर पर भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए। इस तरह समिति के सदस्यों द्वारा समय समय पर सामाजिक आयोजनो में अपना योगदान किया जाता रहा है। यही कारण है कि आज बहरोड़ सहित नीमराना, कोटकासिम,बानसूर, मुंडावर, नारनौल, बावल, शाहजहांपुर, कोटपुतली, नांगल चौधरी, खैरथल, अलवर, किशनगढ़ बास, नांगल खोडिया आदि क्षेत्रों के आर्टिस्ट इस समिति में शामिल है जिसके चलते समाजसेवी संगठनों में आज दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति का अपने आप में एक विशेष स्थान है।