तालाब का पानी संडने से विश्व प्रसिद्ध जल महलों के सौंदर्य को लग रहा ग्रहण
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा डीग के अध्यक्ष गंगा शरण शर्मा ने प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को ज्ञापन भेजकर विश्व प्रसिद्ध जल महलों के दोनों ओर बने तालाबों की सफाई करा कर उनमें स्वच्छ जल करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि डीग के विश्व प्रसिद्ध जल महलों को देखने के लिए देश विदेश से सैकड़ों पर्यटक प्रतिदिन ड़ीग आते हैं लेकिन जल महलों के दोनों और बने तालाबों जिन्हें रूप सागर और गोपाल सागर के नाम से जाना जाता है वह कीचड़ और मिट्टी से अटे पड़े हैं। जिससे इनका पानी गंदा और बदबूदार हो चुका है। जिससे उठ रही दुर्गंध के कारण विश्व प्रसिद्ध जल महलों के सौंदर्य को ग्रहण लग रहा है । क्योंकि तालाबों से उठ रही भयंकर दुर्गंध के कारण आने वाले सैलानी और पर्यटक को पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है यदि इन तालाबों की सफाई करा कर इनमें स्वच्छ जल भरवा कर वोटिंग की व्यवस्था शुरू करा दी जावे तो यहां पर्यटन विकास की विपुल संभावनाएं जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा।