सरकारी आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां, आधा दर्जन स्कूल कोचिंगो पर हुई कार्यवाही
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) राज्य सरकार की ओर से देर रात को जारी की गई गाइडलाइन में स्कूल कोचिंग बंद करने का निर्णय लिया गया था l लेकिन उदयपुरवाटी कस्बे में आदेशों के बाद भी सोमवार को धिकांश स्कूल और कोचिंग संचालित पाई गई।
जिस पर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन स्कूलों को बंद करवाया। कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने के दौरान उनका चालान काटा गया। बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और मौके पर पहुंचा। वही मौके पर आधा दर्जन स्कूलों की छुट्टी करवाई गई। वही तहसीलदार सुभाष स्वामी ने कार्रवाई करते हुए कहा कि कई स्कूल संचालकों को पता नहीं था जो स्कूल संचालित थी उनको बंद करवा दिया गया है। आगे स्कूल खुली पाई गई तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्कूल को सीज किया जाएगा। इस दौरान कार्रवाई में एसआई अमित कुमार नागोरा तहसीलदार सुभाष स्वामी व कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।