असहाय और पशु पक्षियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए परिंडे बांधकर मानवता का संदेश दिया साथ ही पक्षियों के लिए नियमित पानी दाना चुग्गा डालने का संकल्प लिया । इस मौके पर अध्यक्ष शुक्ला ने कहा की गर्मियों में पानी के अभाव में बड़ी संख्या में पक्षियों की प्यास से मौत हो जाती है इसलिए हम सभी को पक्षियों के लिए अपने घरों की छतों किसी बर्तन में भरकर पानी रखना चाहिए या पेड़ की डलियों पर परिंडे लगाने चाहियें जिससे समाज में मानवता का संदेश जायें सभी लोग जागरूक हो सकें।जिससे मूक पक्षियों का जीवन बचाया जा सके । इस अवसर पर धर्मवीर फौजदार, भरत सिंह ,पंकज भूषण गोयल, हरि कृष्ण शर्मा, मनोज बंसल , सुरेंद्र कुमार गुप्ता, गिरधर छावड़ी, आनंद स्वरूप गुर्जर ,महेंद्र सिंह गुर्जर भूरी सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद थे ।