सीएचसी प्रभारी की अभद्रता को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन
नगर / लवेश मित्तल
नगर:- नगर कस्बे के जगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज शास्त्री उन्होंने अपने कार्य का कार्य करते हुए सीएचसी प्रभारी के व्यवहार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बताया गया कि सुबह सीएचसी खुलने के बाद अस्पताल स्टाफ के समस्त कर्मचारी वाहनों की सुरक्षा की दृष्टि के संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ अमर सिंह मोरोडिया से बात की जिस पर उन्होंने सीधे ही कर्मचारी नंदकिशोर से जूते मारने की बात कही और कर्मचारियों को उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी भी दी उन्होंने बताया कि कोरोना काल व आज तक सभी कर्मचारीयो में पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं एवं सीएचसी परिसर में कर्मचारियों के वाहनों की सुरक्षा न होने से पूर्व कई कर्मचारियों की बाइक चोरी हो गई है जिसको लेकर दोपहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए अस्पताल परिसर में ही एक गैराज बना हुआ है जिसमें प्रभारी द्वारा हाल में जर्जर सरकारी जीप को खड़ा कर देने से वाहन चोरी की घटना का अंदेशा बढ़ गया है स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी प्रभारी की अभद्रता को लेकर आज अस्पताल परिसर वह कार्य बहिष्कार करके नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
वहीं इस मामले को लेकर सीएचसी प्रभारी डॉ अमर सिंह मोरोडिया का कहना है कि अस्पताल परिसर के अंदर स्टाफ द्वारा वाहनों को खड़ा करने को लेकर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए वाहनो को बाहर खड़ा करने के आदेश दिए हैं जिसको लेकर एक चिट्ठी भी प्राप्त हुई है।