न्यायालय के आदेश के बाद गोविंदगढ़ मे बोर्ड की उपस्थिति में आबकारी के 51 मामलों में जब्त शराब की नष्ट
गोविंदगढ़ / अमित खेड़ापति
गोविंद गढ़ पुलिस थाना के मालखाना में जमा अवैध शराब के मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर बोर्ड के माध्यम से नष्ट किया गया। निस्तारण की कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह मुख्यालय अलवर जिला आबकारी अधिकारी बनवारीलाल सिनसिनवार एवं लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर मौजूद रहे।थाने में काफी समय से 51 मामलों से संबंधित अवैध शराब मालखाना में रखी हुई थी। जिसके निस्तारण के लिए थानाधिकारी सुरेश पहाड़िया के निर्देशन मे माल खाना इंचार्ज मुकेश चंद्र एवं माल खाना एलसी मंगल राम की कड़ी मेहनत से 51 मामलों के निस्तारण के संबंध में न्यायालय ने आदेश जारी किए। इसके बाद मंगलवार को अधिकारियों की मौजूदगी में किले के पास ही एक खाली जगह पर बड़ा गड्ढा खोदकर शराब को दबा दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी बनवारी लाल सिनसिनवार ने बताया कि निस्तारण की गई शराब मैं 400 पेटी क्रेजी रोमियो ,16 पेटी मैकडॉनल्ड्स नंबर वन, 3 पेटी ऑफिसर चॉइस, 20 पेटी क्विबलर बियर, 10 पेटी थंडर बोल्ट बियर ,एक पेटी ऑफिसर चॉइस (पव्वे) एवं देसी मदिरा सहित अवैध हथकढ़ शराब नष्ट की गई । नष्ट करने से पहले प्लास्टिक की बोतलों को तोड़कर नष्ट किया गया। कांच की बोतलों को जेसीबी से तोड़ा गया।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह मुख्यालय अलवर जिला आबकारी अधिकारी बनवारीलाल सिनसिनवार एवं लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर तहसीलदार गोविंदगढ़ सुरेश शर्मा थानाधिकारी गोविंदगढ़ सुरेश पहाड़िया माल खाना इंचार्ज मुकेश चंद्र माल खाना एलसी मंगल राम मौजूद रहे।