महात्मा गांधी अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के अंदर डॉक्टर द्वारा युवक के साथ मारपीट के खिलाफ पीएमओ डॉक्टर अरुण गोड को साबिर शेख के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) 11 तारीख को को वसीम सिलावट के सिर में चोट लगने के कारण वसीम सिलावट महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पट्टी करवाने के लिए इमरजेंसी वार्ड मे गया तो अंदर दो लोग सिविल ड्रेस में डॉक्टर की बेंच पर बैठे थे एक व्यक्ति द्वारा उसके सिर पर जो कपड़ा लगा हुआ था उसे हटाया और सिर में एक ओर मेन पट्टी हटाए बिना उन लोगों ने उससे कहा की कही नहीं लग रही हमारा टाइम खराब कर रहा है बाहर निकल साथ ही दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उसे गंदी गंदी गालियां दी
इस पर वसीम सिलावट अपनी पट्टी को हटाकर बताया चोट कहां पर लग रही है पर उन लोगो ने पट्टी करने के लिए साफ मना कर दिया और उसे धक्के मारते हुए इमरजेंसी वार्ड से बाहर कर दिया इस दौरान तीन चार पुलिसकर्मी किसी अन्य का बयान लेने हॉस्पिटल आए थे और वह बाहर जा ही रहे थे की वसीम ने पुलिस से मदद मांगी और उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ले गया और उन्हें सारी बात से आगाह किया मौके पर दो लोग पुलिस के सामने भी धमकी देते गए
उसके साथ पुलिस कर्मियों के सामने मारपीट की काफी देर हंगामा होने के बाद एक दूसरे नर्स द्वारा उसकी माथे पर पट्टी बांधी गई इसी के विरोध में मोहम्मद साबिर शेख द्वारा पीएमओ डॉ अरुण गोड को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा बिना वर्दी के ड्यूटी पर बैठना और युवक के साथ मां बहन की गालियां देना और मारपीट करना ओर पट्टी ना करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और तीखे लेहेजे में साफ तौर पर कार्रवाई करने के लिए कहा कारवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी इस मौके समाजसेवी साबिर शेख, वार्ड नंबर 45 के पार्षद वसीम शेख, समीर लोहार, जावेद शाह, इरफान बिसायती, फरदीन सिलावट, आदि लोग मोजूद रहें