सशस्त्र सीमा बल के सिपाही नंदलाल मीणा की पार्थिक देह पंचतत्व में विलीन
कलसाडा के पास सड़क दुर्घटना में हुई मौत
सकट (राजगढ़/अलवर/राजस्थान) मौजपुर सशस्त्र सीमा बल के टर्निंग सेंटर में कार्यरत कुंडला गांव निवासी सिपाही नंदलाल लाल मीणा की पार्थिक देह मंगलवार दोपहर राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गई।
सिपाही नंदलाल मीणा की पार्थिक देह को उनके पुत्र अंकित मीणा ने मुखाग्नि दी। इससे पहले मौजपुर टर्निंग सेंटर से आए सशस्त्र सीमा बल के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर वह पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई। जैसी ही सिपाही नंदलाल मीणा की पार्थिक देह उनके पैतृक गांव कुंडला मे पहुंची तो वहां उपस्थित सभी लोग गमगीन हो गए। सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट कस्तूरी लाल ने बताया कि सिपाही नंदलाल मीणा सोमवार को सशस्त्र सीमा बल के टर्निंग सेंटर मौजपुर से अलवर अपने परिवार के पास जा रहे थे। उसी दौरान कलसाडा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल सिपाही नंदलाल मीणा का पार्थिक शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों पत्नी तथा बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। दाह संस्कार में कुंडला ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कुमार बैरवा पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा जिला कांग्रेस सेवा दल के महासचिव राकेश कुमार मीणा वीरपुर भामाशाह कैलाश मीणा लालजी राम मीणा राजेंद्र मीणा लहरी राम मीणा पूरणमल टिपुडा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट