जंगल में बकरी चराने गया बालक पैर फिसलने से कुंए में गिरा, दर्दनाक मौत
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बिचगांवा में कुंए में पैर फिसलने से पदमचंद नामक बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बिचगांवा में गरीब किसान हरी राम मीणा का करीब 13 वर्षीय पुत्र पदम मीणा आज मंगलवार को दोपहर मे गांव के नजदीक बकरियों को चराने के लिए जंगल ले गया था। जहां पर वह बकरियों को चराते समय एक कुंए के निकट पहुंच गया। खुले कुएं मे बालक का पैर फिसल गया। वह कुएं में जा गिरा ।
इस दौरान अन्य लोग भी बकरियां चरा रहे थे। जिनको जानकारी मिलते ही उनके शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण भी मौकें पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। सूखे कुंए में अन्दर कीकर, आदि पड़े होने की वजह से कुएं में सांफ दिखाई नहीं दे रहा था। मौजूद ग्रामीणों ने गैंदा सैनी व एक अन्य ने हिम्मत दिखाते हुए कुंए से आधा घण्टे की मशक्कत के बाद बालक को निकाला। परिवार जन नजदीकी गढ़ी सवाईराम हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। घटना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक है। जानकारी के अनुसार पदम चन्द अपने पिता के इकलौता पुत्र था । पदम के एक बहन है। पिता पेशे से गरीब किसान है। ऐसी घटनाएं तो पता नहीं कितनी हो चुकी है।पर प्रशासन को देखना चाहिए कि क्षेत्र में खुले कुऐ कितने हैं उन पर जाल लगवाना चाहिए या उसे ढकवा चाहिए ताकि दूबारा इस तरह कि घटना घटित ना हो संके,पर इन्हें क्या चिन्ता जिसका लाल जाता उसी को पता होती है।