दिल्ली में बैठे आकाओं को खुश करने के लिए केंद्र सरकार को किया बदनाम
वैक्सीन बर्बादी को लेकर गरमाई हुई है सियासत से रविवार को भाजपा ने प्रेस वार्ता कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया, पूर्व मंत्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री बनने की जताई मंशा:- दीपेश छिपा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना की दूसरी लहर के आने से पूर्व ही प्रदेश को पीएम केयर्स फंड से पंद्रह सौ वेंटीलेटर उपलब्ध करवाएं जनवरी के पहले सप्ताह में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार को 201 करोड रुपए दिए पर्याप्त मात्रा में पीपी किट, दवाइयां, मास्क, इंजेक्शन, सैनिटाइजर उपलब्ध करवाएं जब कोरोना की दूसरी लहर ने राजस्थान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया तब भी मोदी सरकार ने ऑक्सीजन , रेमंडीसिवर सहित अन्य जीवन रक्षक दवाइयां में उपकरण पर्याप्त मात्रा में राज्य सरकार को उपलब्ध करवाएं लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा पूर्ण सहयोग के बावजूद राज्य की कांग्रेस सरकार नागरिकों की जीवन रक्षा में इलाज में पूर्णत विफल साबित हुई है केंद्र द्वारा दिए गए राज्य को वेंटिलेटर राज्य सरकार उन्हें चलाने के टेक्नीशियन उपलब्ध नहीं करा पाने से कोरोने की दूसरी लहर में वेंटिलेटर का उपयोग नहीं कर पाने से कई लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है यह बात आज भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला संगठन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहीं
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि गुर्जर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मुफ्त दी वैक्सीन राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने कचरे में फेंक दी गई भारत सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए भेजी गई वैक्सीन हजारों की संख्या में कचरे के ढेर में पड़ी हुई मिली ,जमीन में दबा दी गई, तो कहीं जला दी गई राजस्थान सरकार ने 11 लाख 50 हजार डोज खराब कर दी। राज्यों की मांग पर 18 से 44 वर्ष के लोगों की वैक्सीनेशन का जिम्मा राज्यों को दिया लेकिन प्रदेश के तीन करोड़ 40 लाख युवाओं की दो डोज वैक्सीन के लिए 2250 करोड़ रुपए की आवश्यकता थी सरकार ने केवल 57 करोड रुपए वैक्सीन निर्माता कंपनी को जमा कराएं जिससे समय पर युवाओं के वैक्सीन नहीं लग पाई उन्होंने उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में सेवा की जगह कांग्रेस ने जमकर घोटाले किए कोरोना में केंद्र द्वारा पर्याप्त ऑक्सीजन देने के बावजूद अपने कुप्रबंधन के कारण राजस्थान सरकार जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा पाई
32000 में मिलने वाला ऑक्सीजन कंसंट्रेशन राजस्थान सरकार ने ₹50000 में खरीदा इसका भी 90% अग्रिम भुगतान कर दिया जब कोरोना धीमा पड़ा तब ऑक्सीजन कंसंनट्रेटर आने से बिना काम में आए धूल खा रहे हैं फिर भी राज्य सरकार दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है
सांसद सुभाष बहेडिया ने संबोधित करते हुए कहा कि
कोरोना से निपटने में राज्य सरकार पूरी तरह फैल्योर रहीं है उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अखबारों में फोटो छपाने में व्यस्त रही और बयान केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया का दिया केंद्र द्वारा कोरोना से निपटने के लिए मरीजों को प्रधानमंत्री केयर फंड से वेंटिलेटर भेजे गए उन्हें गंभीर मरीजों के लिए डिब्बों से खोला तक नहीं गया जिससे सैकड़ों मरीजो को अपनी जान गवानी पड़ी राजस्थान सरकार अपनी ढाई वर्ष की नाकामियों विफलताओं व कोरोना कालखंड में भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने हेतु सुनियोजित षड्यंत्र के तहत राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत संगठन के खिलाफ झूठी मनगढ़ंत रिपोर्ट एसीबी में दर्ज करा सरकार की ओछी मानसिकता दर्शाती है भारत सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का नाम बदलकर चिरंजीवी योजना नाम रखकर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है आए दिन राज्य के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के बयान ही विरोधाभास दिए जाते हैं केंद्र सरकार ने 2014 के बाद नियमों में शिथिलीकरण कर केंद्र सरकार द्वारा परिस्थितियों के हिसाब से हर जिले में नये मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बनाई जिसके कारण ही आज कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी रहा है बहेडिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल की ढेर सारी विफलता रही है
जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराधों में चंडीगढ़ के बाद राजस्थान देश का दूसरा स्थान व दुष्कर्म के मामले में प्रथम स्थान है भ्रष्टाचार में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है महिलाओं दलितों के प्रति होने वाले अपराधों में पिछले 2 वर्षों में 50 परसेंट से भी अधिक की वृद्धि हुई है कोरोना से निपटने में राज्य सरकार पूरी तरह फैल रही है युवाओं को सरकार ने बेरोजगारी भत्ता अभी तक नहीं दिया है किसी भी किसान का कर्जा माफ नहीं किया बल्कि केंद्र की सरकार द्वारा भेजी जा रही किसानों को सहायता पहुंचाने में भी रोड़ा बनी हुई है 1 साल में पेट्रोल डीजल बार-बार वेट बढ़ा कर उसकी कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है पूरे भारत में राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है कांग्रेस सरकार बनने के बाद बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि की गई है लोकडाउन के समय में भी जनता को राहत नहीं दी गई
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की जयपुर नगर निगम की महापौर व पार्षदों को राजनीतिक दुर्भावना से निलंबित कर कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है 46 वर्ष पूर्व 20 जून महीने में ही इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी पहले नगर निगम की कमेटीया भंग की जिसे न्यायालय ने उन्हें पुन: बहाल किया इसी तरह प्रदेश की अन्य नगर पालिका नगर परिषद और नगर निगम में सरकार का दुरुपयोग कर चुने हुए बोर्ड भंग करने की कोशिश कर लोकतंत्र की हत्या की है एक कंपनी के साथ मिलकर सरकार भ्रष्टाचार करना चाहती है इसलिए चुने हुए निकायो को भंग करने की अलोकतांत्रिक कोशिश कर रही है भाजपा सड़क पर ,सदन में, न्यायालय में सरकार के इस तानाशाह रवैया के खिलाफ पुरजोर लड़ाई लड़ेगी प्रारंभ में संयुक्त रुप से आयोजित की गई प्रेस वार्ता में सभी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया
प्रेस वार्ता में शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ,भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी आदि उपस्थित थे
सरकार ने प्रदेश में जरूरत होने के बावजूद पंजाब सरकार को 23 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन भेज दिए । वो इंजेक्शन पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को बेच दिए 250 रुपए का इंजेक्शन ढाई से तीन हजार रुपए तक में बिका। राज्य सरकार के पास न तो मैन पावर थी और न ही बेड ।
राज्य सरकार ने केंद्र की ओर से उपलब्ध कराई गई फ्री वैक्सीन का दुरुपयोग किया और करीब साढ़े 11 लाख डोज खराब कर दी। राज्य सरकार ने एक कंपनी से वैक्सीन के लिए डायरेक्ट डील की । चिकित्सा मंत्री ने दावा किया था कि सरकार ने 100 करोड़ रुपए वैक्सीन के लिए दिए हैं जबकि 57 करोड़ रुपए ही दिए गए। इसके चलते आज राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम बंद है क्योंकि चिकित्सा विभाग के पास वैक्सीन ही नहीं है। गुर्जर ने कहा कि पैसे देने के बावजूद वैक्सीन नहीं आना चिंता का विषय है और वैक्सीन की डिलीवरी नहीं होना चिंताजनक है। ऐसे में यह जांच का विषय है। पूरे मामले की जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए |