भगवान श्री राम के भजन, हनुमान चालीसा व तुलसीदास की चौपाहियो को सुनाकर किया निधि संग्रह

Feb 8, 2021 - 19:48
 0
भगवान श्री राम के भजन, हनुमान चालीसा व तुलसीदास की चौपाहियो को सुनाकर किया निधि संग्रह

भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाडा में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण मे जहाँ एक ओर आमजन अपनी श्रृद्धा और प्रेमपूर्वक निधि सहयोग के लिए आतुर होकर अब रामभक्त टोलियो के घर आने का इंतजार करने लगे है और टोली सदस्यो की आवभगत के साथ निधि संग्रह के लिए अपना योगदान दे रहे है

वहीं दूसरी ओर टोली के सदस्य भी अपने आराध्य भगवान श्री राम के प्रति अटूट श्रृद्धा, विश्वास और समर्पित भाव से इस सेवा कार्य मे जुडकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है । शहर की एक काॅलोनी मे भी रविवार एक ऐसा ही अद्भुत भक्तिमय उदाहरण देखने को मिला

जिसमे श्री देवनारायण मंदिर टोली आजाद नगर के सदस्यो ने घर घर जाकर आमजन को भगवान श्री राम के भजनों, तुलसीदास जी की चौपाहियो और हनुमान चालीसा गाकर सुनाते दिखाई दिए जिससे भाव विभोर होकर बस्ती निवासियों  ने  राम भक्त टोली सदस्यो  की श्री राम के प्रति समर्पित भावना से प्रसन्न होकर ना सिर्फ उनकी आवभगत की बल्कि पूर्ण श्रृद्धाभाव से निधि समर्पण मे सहयोग भी किया ।
जानकारी देते हुए टोली सदस्य दिनेश सेन ने बताया कि सभी सदस्यो द्वारा  विगत एक सप्ताह से आजाद नगर क्षैत्र जिसमे गंगापुर चौराहा, पुर रोड, ओम टॉवर , एसके प्लाजा चौराहा , कुम्भा सर्कल , पुराना बस स्टैंड, डांगी फैक्ट्री , सोप स्टोन फैक्ट्री के पीछे तक घर घर जाकर श्री राम के भजनों, एवं रामधुन  के साथ भक्तिभाव से राम मंदिर निधि संग्रह कार्य किया जा रहा है और आमजन भी टोली सदस्यो के घर आगमन पर सम्मानपूर्वक आत्मीयभाव से श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह मे अपना योगदान प्रदान कर रहे है ।
टोली सदस्यो जिनमे गोविंद नारायण राठी, नरेंद्र लोढ़ा,दुर्गा प्रसाद पारीक, दिलीप व्यास, पूनम राजपुरोहित, नरेंद्र मिश्रा, बाबू भाई समभानी, भगवती लाल गुर्जर , सत्यनारायण सोनी, शिव कुमार चौधरी, नटराज पारीक , जयप्रकाश , मनोज सेन, बालक दास, राजेश शोत्रिय , कैलाश विश्नोई, रघुनाथ बिश्नोई, शुभम शर्मा, दीपेंद्र राठौड़, शुभम सोनी , सांवरमल पांडे , बबलू हेडा, विनोद लखारा , दर्पण लोढ़ा सहित अनेक सदस्यो द्वारा रविवार को घर घर जाकर रामधुन के साथ 10, 100 एवं 1000 रूपये के गुणांक मे स्थानीय निवासियों को कूपन भेंटकर निधि संग्रह के रूप मे 112630/ रूपये की सहयोग राशि एकत्रित कर मंदिर निर्माण हेतु गठित स्थानीय कमिटी द्वारा राम मंदिर निर्माण बैंक खाते मे जमा करवाए गए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................