काढ़ा वितरण के सप्त दिवसीय कार्यक्रम का समापन
भीलवाडा (राजस्थान) कोरोना महामारी को दूर भगाने के लिए एवं बच्चों महिलाओं पुरुषों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड 23 जड़ी बूटियों से निर्मित काढा का वितरण किया गया स्वयंसेवक घनश्याम खण्डेलवाल ने बताया कि यह काढ़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल,भाजपा के सयुक्त तत्वावधान में वितरण किया गया इसका विधिवत शुभारंभ सोमवार को कर आज रविवार को 7 दिन तक लगातार वितरण किया गया दो टीमें बनाकर प्रत्येक गली मोहल्ले रोज अलग अलग जगह जाकर चन्द्रशेखर आजाद नगर में काढ़ा का वितरण किया गया ।
पार्षद पंडित अशोक शर्मा ने हमेशा काढा वितरण में पहुंच कर काढ़े की गुणवत्ता के बारे मे जानकारी देकर सभी को पीने की अपील कर हर सँभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया कार्यक्रम में घनश्याम खंडेलवाल परमेश्वर बागड़,योगेश आचार्य नंदलाल जैन योगेश सोनी ,हितेश नाथ विजय सेन पवन जेन ,मनीष पारीक ,अनूप शर्मा, योगेश हेड़ा,मधु अग्रवाल,वीरेंद्र खंगारोत मुकेश नवाल रतन राठौड़ हरि सिंह विष्णु शर्मा पारस जैन यश शर्मा बलदीर सरदार नितिन शर्मा,,पुरण सिंह पुरावत,राकेश त्रिवेदी, हरि सिंह राकेश झा रोहित पाल राजेंद्र सिंह राठौड़ दीपक सुवालका इंद्रजीत सिंह, अजय प्रताप सिंह ,दिनेश गोड़ का सहयोग रहा पार्षद पंडित अशोक शर्मा ने वार्ड में किये गये जनहित एव मानव कल्याण के लिये किये कार्यो के लिए सभी सगठनों का ह्दय से आभार ज्ञापित किया गया।
- रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा