सोडावास मुंडावर मार्ग की हालत खस्ता, 15 किलोमीटर की रोड में हजारो गड्ढे, राहगीर परेशान
5 दर्जन गांवों के बाशिंदों का हुआ निकलना दूभर
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) सोडावास मुंडावर मार्ग के ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों की हालत खराब होने के चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । जो कि सरकार और सावर्जनिक निर्माण विभाग इस दिशा में उदासीन बने हुए हैं । मुंडावर उपखंड के सोडावास मुंडावर व सोडावास अजरका मार्ग पर करीब 15 किलोमीटर क्षेत्र में सड़क जगह-जगह से टूट कर जर्जर हालत में है । यहां सड़क पर इतने गड्ढे बने हुए हैं कि देखकर लगता है कि सड़क पर गड्ढे हैं कि गड्ढों में सड़क है । जबकि इस मार्ग से सोडावास से मुंडावर व सोडावास से अजरका सड़क पर करीब 5 दर्जन गांवों के बाशिंदों का आवागमन होता है साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा धोकलनाथ आश्रम , सामदा के बाबा शिव भोले नाथ आश्रम व बाबा गरीब नाथ आश्रम रेणागिरी आश्रम का आवागमन इस मुख्य मार्ग पर है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों तीर्थयात्री और दर्शनार्थियों का आवागमन बना रहता है । बरसात के मौसम में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से कीचड़ हो जाने के कारण इस क्षेत्र में गुजरने के दौरान ग्रामीणों को और तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है । इसी प्रकार मुंडावर उपखंड के गांव सोडावास से अजरका तक करीब 21 किलोमीटर सड़क टूटकर खस्ताहाल में है जबकि यह सड़क आधा दर्जन गांवों को उपखंड मुख्यालय से जोड़ने का एकमात्र रास्ता है। इसके अलावा समीपवर्ती हरियाणा के आधा दर्जन गांव के लोगों का भी इसी मार्ग से राजस्थान में आवागमन होता है। सड़क के टूटकर गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण वाहनों को निकलने में असुविधा हो रही है । लोगों का सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है । कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा चिरुनी एवं पूर्व कांग्रेस भरतपुर के डीआर रिंकू गुप्ता बीजवाड़ ने सावर्जनिक निर्माण मंत्री और जिला कलेक्टर से तत्कालीन सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग की है ।