हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

Nov 16, 2021 - 23:27
 0
हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह
हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

कामा (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा)  राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता खंडेलवाल की अध्यक्षता, पूर्व प्रधान जलीस खान के मुख्य आतिथ्य तथा उपखंड अधिकारी दिनेश चंद शर्मा ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश भातरा एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
समारोह में शैक्षिक क्षेत्र में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम, नामांकन वृद्धि, वृक्षारोपण कोविड वैक्सीनेशन तथा विद्यालय विकास में महती भूमिका निभाने वाले प्रेमचंद कटारा अध्यापक राउप्रावि भूडाका, गोपाल सैनी अध्यापक राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बरौली धाऊ तथा बबलू गुर्जर अध्यापक राउप्रावि मुरार को प्रशस्ति पत्र एवं  ₹5100 राशि का चैक भेंट कर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जलीस खान ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है तथा बच्चों को सुसंस्कृत एवं संस्कारवान शिक्षा देने में शिक्षकों की महती भूमिका है।मुख्यवक्ता के रूप में प्रधानाचार्य भुवनेश गोस्वामी द्वारा शिक्षक सम्मान का महत्व एवं वर्तमान संदर्भ में इसकी उपयोगिता विषयक रोचक वार्ता प्रस्तुत की गई। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश भातरा ने कहा कि शैक्षणिक उन्नयन में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं। ऐसे आयोजनों से ना केवल शिक्षक वर्ग में नव ऊर्जा का संचार होता है बल्कि शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्ति में भी सहायता मिलती है। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक गीतों एवं नृत्यों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि भगवानदास खंडेलवाल, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, गजेंद्र यादव, श्रीचंद यादव , कार्यवाहक प्रधानाचार्य भगवान दास गुप्ता, दाऊ दयाल शर्मा तरुण अटोलिया उपेंद्र सिंह मधु लता शर्मा, पिंकी गुप्ता, मोनिका शर्मा, रामरतन शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा ,खेमचंद अग्रवाल, मोतीलाल शर्मा, राजीव यादव, जीतेंद्र सिंह ,नवल किशोर मीणा, राम हंस गुर्जर ,कृष्ण लाल गक्खड, अर्चना फौजदार ,आरती शर्मा, रेखा सैनी, सरोज शर्मा तथा नीलम शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पंकज पाराशर द्वारा किया गया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................