जैन समाज ने 20वां पावन वर्षा योग कलश स्थापना चातुर्मास समारोह का किया आयोजन
नोगांवा,अलवर (छगन चेतिवाल)
नोगांवा जैन समाज कीऔर से 20वां पावन वर्षा योग कलश स्थापना चातुर्मास समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज नोगांवा की तरफ से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस पर्व पर समाज की ओर से सभी ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे ।
पारस जैन ने बताया कि साम्प्रदायिक सर्वधर्म समभाव की नगरी नौगांवा मे आर्यिका रत्न 105 विजित मति माता जी के चातुर्मास का शुभअवसर प्राप्त हुआ है। इस सुभावसर पर आज कलश स्थापना समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया पुराने जैन मंदिर के नाम से प्रसिद्ध श्री दिगम्बर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई नौगांवा कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई शोभायात्रा बस स्टैंड स्तिथ जैन मंदिर पहुंची शोभायात्रा मे सकल दिगंबर जैन के सभी युवा महिलाए, पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे मंदिर परिसर में पहुंचकर रामगढ़ विधानसभा के समाजसेवी राकेश कुमार जैन ने ध्वजारोहण कर प्रोग्राम की शुरुआत की इसके पश्चात अनिल जैन द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर चित्र अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का आयोजन कोटा से पधारे शास्त्री पंडित जीतेन्द्र जैन के सानिध्य में किया गया संतोष एंड पार्टी भरतपुर के द्वारा मधुर संगीतों की प्रस्तुति का आनंद नौगांवा रामगढ़ मुबारिकपुर अलावड़ा फिरोजपुर सीकरी क्षेत्र के जैन समाज के बंधुओं ने लिया इस शुअवसर पर समाजसेवी राकेश जैन, अलवर से बच्चू सिंह जैन अनिल अशोक जैन, राहुल जैन, रोहित जैन नरेश जैन पत्रकार पारस जैन मुकेश जैन अशोक जैन देवेंद्र जैन रविंद्र जैन पवन जैन आदि मौजूद रहे