भीषण गर्मी ओर कड़क धूप से हुआ लोगो का हाल बेहाल
डीग - 25 मई :- पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी के सितम से लोगों का हाल बेहाल है । आपको बता दें कि सोमवार से सूर्य नारायण के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौतपा गर्मी शुरू हो गयी है । इस दौरान सूर्य नारायण नौ दिनों तक खूब तपते हुए अपने चरम पर होते हैं और भीषण गर्मी पड़ती है वहीं सोमवार के दिन की शुरूआत बादलों की घटाओं के बीच सूर्य की तीव्र किरणों के साथ हुई ।
पंडितों और विशेषज्ञों की माने तो सूर्य जितना तपता है वर्षा के योग भी उतने ही अच्छे बनते हैं । पिछले कई दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी ओर कड़क धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना काफी मुश्किल हो रहा है , सड़कें सूनी पड़ी हैंओर बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है लोग मुँह पर स्कार्फ लपेटे ओर सिर पर तौलिया रखे हुए गर्मी से अपनी सुरक्षा करते नजर आ रहे हैं । तापमान बढ़कर 46 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाने के कारण घरों में पंखों की हवा अब लू जैसी लगने लगी है ओर कूलर ओर ऐसी भी अब फेल होते दिख रहे है। इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक लस्सी, जूस और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं पर गर्मी के तेवर है कि कम होने के स्थान पर दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट