वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उडी घज्जिया, पुलिस ने सम्भाला मोर्चा
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच उसे मात देने के लिए टीकाकरण अभियान भी जोरों पर है। रविवार को बर्डोद, भिटेड़ा और जागुवास में वैक्सीनेशन केंद्रों पर 18 प्लस और 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाया गया। कोविड वैक्सीन लेने के लिए सभी केंद्रों पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में युवक व युवतियां वैक्सीन के लिए केन्द्रों पर पहूॅची। लेकिन वैक्सीन कम और भीड़ अधिक होने से अव्यवस्था होना स्वाभाविक था। बर्डोद और जागुवास में लोग अपना नम्बर पहले पाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज कर रहे थे और हा’हुल्लड़ शुरू हो गया। लाईन में लगी महिलाओं ने मीडिया कर्मियों के सामने आरोप लगाया कि चिकित्सा कर्मी अपने परीचितों को पीछे से बुलाकर टीका लगा रहे हैं और हम लगभग चार घण्टे से यहीं लाईन में लगी हुई हैं। लेकिन पुलिस बाहर लाईन में लगे हुए लोगों को ही धमकाती है। अन्दर जो अव्यवस्था फैला रहे हैं उनको कुछ नहीं कहती है। अव्यवस्था ज्यादा फैलने पर बर्डोद और जागुवास में थाना अधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में पुलिस ने पहूॅचकर स्थिति को सम्भाला और लोगों को समझाईस कर सोशर्ल िडस्टेंसिग से लाईन में खड़ा किया और नहीं मानने वालों पर शख्ती से पेश आये। लोगों ने थाना अधिकारी को चिकित्सा कर्मियों द्वारा अव्यवस्था फैलाने और अपने परीचितों को प्राथमिकता देने की बात कही। जिस पर थाना अधिकारी ने चिकित्सा कर्मियों को हिदायत दी कि व्यवस्थित तरीके से वैक्सीन लगायें। थाना अधिकारी ने बताया कि जागूवास में एक स्थानीय चिकित्साकर्मी अपने फेवर के लोगों को प्राथमिकता दे रहा था। उसको प्रोपर तरीके से टीका लगाने के लिए निर्देश दिये है। इस दौरान थाना प्रभारी और हॉस्पिटल प्रभारी के बीच काफी देर तक बहस भी हुई।