उपभोक्ता मामले विभाग के डिकॉय ऑपरेशन से बाजार में हड़कंप, परचून दुकानदार बंद कर भागे

Apr 26, 2021 - 23:46
 0
उपभोक्ता मामले विभाग के डिकॉय ऑपरेशन से बाजार में हड़कंप, परचून दुकानदार बंद कर भागे

रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश चंद) वस्तुओं के उचित मूल्य से अधिक वसूली को लेकर उपभोक्ता मामले विभाग एवं नियंत्रण विधिक माप विज्ञान की टीम रामगढ़ कस्बे में डिकॉय ऑपरेशन के लिए पहुंची l टीम में शामिल रसद निरीक्षण रवि जादौन एवं सहायक नियंत्रण अधिकारी महेश शर्मा ने तहसील के समीप इमरान पुत्र दीनू मोहम्मद निवासी डोली की दुकान पर बोगस ग्राहक को भेजकर सिगरेट और गुटका आदि की रेट के लिए भेजा l जांच के दौरान रेट सामान्य मिली l इस बीच अधिकारी की कार्यवाही से सभी दुकानदार सचेत हो गए l इस कार्रवाई के कारण गाइडलाइन अनुसार लगभग सभी दुकान मालिक दुकान बंद कर चले गए थे l कार्रवाई के दौरान बाजार में हड़कंप मच गया दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भागने लगे l टीम अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं जिला रसद अधिकारी के आदेश अनुसार यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी l जिले के अंदर कई कस्बों में रसद विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी l कार्रवाई के दौरान एमआरपी से अधिक रेट लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई l जिले में सबसे ज्यादा तंबाकू, गुटखा ,धूमपान जैसी वस्तुओं पर दुकानदार द्वारा काले बजारी की जा रही है l जिन को रोकने के लिए हमारी टीम इसी प्रकार अधिक रेट लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगी l रसद विभाग के रवि जादौन को रामगढ़ विधानसभा जांच अधिकारी के रूप में लगाएं जो रामगढ़ कस्बे में अधिक रेट लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................