पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का गणेश विसर्जन के साथ हुआ समापन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे मे विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों की ओर से आयोजित किए गए पांच दिवसीय गणेश महोत्सव समारोहों का मंगलवार का गणेश प्रतिमाओं की नगर यात्रा व विसर्जन कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। जिनमें श्रद्धालुओं व महिलाओं की काफी भीड उमड पडी थी। करीब दो दशक से जवाहर चौक मार्केट में सर्राफा व स्वर्णकार संघ एवं अन्य व्यवसाईयों के सहयोग से सजाए जा रहे विशाल गणेश पांडाल व गणेश महोत्सव समारोह में पांच दिनों से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। आयोजन समिती के सदस्य अनिल गर्ग ने बताया सोमवार शाम को छप्पन भोग झांकी भी सजाई गई व मंगलवार को सुबह प्रसाद वितरण और महाआरती आदि धार्मिक कार्यक्रमों के पश्चात कस्बे में गणेश जी की गाजे बाजे के साथ नगर परिक्रमा कराई गई। जिसमें शामिल गणेश भक्त नाचते गाते व गुलाल उडाते चल रहे थे। इसी प्रकार कोली समाज नवयुवक मंडल व गणेश भक्त मंडल की ओर से भी कोलीयों की अथाई पर आयोजित गणेश महोत्सव समारोह का समापन भी इसी प्रकार हुआ। इस आयोजन के समापन के अवसर पर भी कस्बे में बैंड बाजों के साथ डोल यात्रा निकाली गई। जिसमें एक वाहन पर गणेश जी का दरबार सजा था। जिसके आगे कोली समाज व गणेश भक्त मंडल के कार्यकर्ता एवं सैंकडो महिलाऐं नाचते गाते व जयकारे लगाते चल रहे थे। दोनों प्रतिमाओं का विसर्जन यहां के प्रसिद्ध बंध बारैठा बांध की जलधारा में किया गया । इसी प्रकार कस्बे में अन्य स्थानों पर आयोजित समारोहो का विसर्जन हुआ।