पानी की समस्या को लेकर विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे में पानी की किल्लत को देखते हुए विधायक दीपचन्द खैरिया ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि शनिवार को विधायक दीपचन्द खैरिया ने खैरथल कस्बे में पहुंच कर पेयजल से संबंधित आ रही शिकायतों के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया । जिसमें गली, मोहल्ले में आ रही पानी की समस्या को देखते हुए एक्सईएन धर्मेंद्र यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही कहा कि किसी भी सूरत में कस्बे में पानी की समस्या नहीं आने दी जाएगी। विधायक ने जलदाय विभाग एक्सईएन को समस्याग्रस्त वार्डो में टैंकरों के माध्यम या नई लाइन पाइप लाइन बिछा कर पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजेश शर्मा, कांग्रेस जिला महासचिव गिरीश डाटा, पार्षद करण सिंह चौधरी, किसान नेता शेर सिंह चौधरी मौजूद रहे।