यूएसए हेल्थ ग्रुप ने खैरथल सीएचसी के लिए भेजे दो आक्सीजन कंसंट्रेटर
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल यूएसए हेल्थ ग्रुप की ओर से शुक्रवार को कोविड मरीजों की सुविधा के लिए दो कंसंट्रेटर अस्पतालों को सौंपे गए। एक आक्सीजन कंसंट्रेटर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल और एक खैरथल सेटेलाइट अस्पताल को दिया गया है। यूएसए हेल्थ ग्रुप से सामंजस्य बैठाने में जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल की एल्युमनी एसोसिएशन हम नवोदय के सामान्य अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ राकेश तिवारी एवं मनोचिकित्सक नरेन्द्र सिंडोलिया का योगदान रहा। डॉ तिवारी ने बताया कि दोनों ही कंसंट्रेटर 10 लीटर प्रति मिनट की क्षमता रखते हैं।जो देश में उपलब्ध नहीं है। ये कंसंट्रेटर 110 वोल्ट पर काम करते हैं, जिनके लिए पावर कन्वर्टर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 5 मई को करीब पौने दो लाख रुपए की मेडिकल सहायता व 12 मई को 3 बाईपेप मशीन व 20 बेन सर्किट मशीन भी सामान्य अस्पताल में दिए गए। ग्रुप की ओर से शीघ्र ही खैरथल सेटेलाइट अस्पताल को बाईपेप व सीपेप मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने में ग्रुप में अलवर के आलोक शुक्ला, सत्येन्द्र पालीवाल,विधि डाटा, पारुल शुक्ला के साथ भोपाल के सैयद फरीद अहमद, जोधपुर के दिव्या शर्मा, पटना के ज्ञानप्रकाश, बैंगलोर के आदित्य त्रिवेदी, आदर्श नटराजन ,प्रो. डॉ रजत मदान, सुरभि मेहरोत्रा,नरेन सुब्बाय व दिल्ली निवासी नीलिमा रुस्तगी की विशेष भूमिका रही।