कोरोना में बेसहारा परिवार को सोशल मीडिया से मिला सहारा
सिकंदरा (दौसा, राजस्थान/ दिनेश सैहणा सिकराय) भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर सर्व समाज के माध्यम से 54036 की राशि एकत्रित करके कोरोना में बेसहारा हुए परिवार को सुपुर्द की गई
ओम प्रकाश बैरवा कृषि विभाग दौसा ने बताया कि कुछ दिन पहले जहांगीरिया निवासी जगदीश बैरवा की 10-05-2021 को कोरोना काल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जिससे परिवार में छोटे-छोटे मासूम बच्चे व उसकी विधवा औरत पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया परिवार में जगदीश के अलावा कमाने वाला कोई नहीं था इस कारण बच्चों के पालन पोषण के लाले पड़ गए
ऐसी खराब स्थिति को देखते हुए इस मामले की सूचना भागीरथ फुले सेना सेवा समिति दौसा के पदाधिकारियों को दी गई जिन्होंने मामले की गंभीरता को लेते हुए तुरंत सोशल मीडिया पर एक मिशन चालू किया इसमें 13 दिन के अंदर पीड़ित परिवार को ₹54036 का सहयोग मिला
समिति के जिला अध्यक्ष हरकेश बिंदरवाड़ा ने बताया कि परिवार की परिस्थिति को देखते हुए यह मिशन चलाया है जिसमें सर्व समाज के माध्यम से अच्छा सहयोग आया है मिशन में आई हुई राशि व स्वरोजगार के लिए पीड़ित विधवा को सिलाई मशीन भेंट की गई
इस दौरान ओमप्रकाश बैरवा कृषि प्रवेशक पापड़दा दौसा, हीरालाल बैरवा अध्यापक ,हरकेश बिंदरवाड़ा जिला अध्यक्ष, क्रांतिकारी चट्टान वरिष्ठ सलाहकार, कमलेश जोशी अचलपुरा पवन जादू सिकंदरा, दाना राम सैनी अध्यापक, किशोरी लाल बैरवा ,रामलाल बैरवा, मनोज बैरवा, आदि लोग उपस्थित रहे