क्षतिग्रस्त पड़ा अलवर-बहरोड़ स्टेट हाइवे, आमजन व वाहन चालक परेशान
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ मुख्य राजमार्ग स्टेट हाइवे के क्षतिग्रस्त,ए़ंव गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण आमजन परेशान हैं। वहीं दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर बने गहरे-गहरे गड्डो में पानी भर जाने के कारण दुपहिया वाहन चालकों के साथ साथ चौपहिया ए़ंव बड़े वाहनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर रेवाड़ी मोड पर बने गहरे गड्ढो के कारण अनेक दुपहिया वाहन चालक चोटिल हुए,और चौपहिया वाहन फंसे। बाद में समीप के लोगों ने गहरे गड्ढो वाले स्थान पर खाली कैरेट रखकर अवरोध बनाए ताकि कोई गहरे गड्ढे वाले स्थान से नहीं निकले। वहीं दोपहर को जयपुर से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाइवे से वाहनों को अलवर मार्ग पर डायवर्ट करने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। कस्बे के लोगों ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है। लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि इस राजमार्ग पर रोजाना जिला प्रशासन के अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। कस्बे के पूर्व सरपंच रामौतार सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा मनीष सोनी, एडवोकेट रामबाबू बसवाल, विजय सैनी, राजेंद्र सैनी, जौधाराम, मनोज कुमार, मातादीन सहित अनेक लोगों ने सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल समस्या समाधान करने की मांग की है।