भगवान 20 जून को करेंगे नगर भ्रमण: सीताराम जी मन्दिर से निकाली जाएगी रथयात्रा
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) लघु काशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में हर वर्ष की भांति रथयात्रा का मेला 20 जून को लगेगा। भगवान सीताराम जी को श्रद्धालुओं द्वारा नगर भ्रमण कराया जाएगा। रियासत काल से ही कस्वा वैर के सीताराम जी मंदिर से रथयात्रा निकाली जाती है ।पहले भगवान लकड़ी के रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करते थे ।लकड़ी के घोड़े जिनके आगे बंधी रस्सीयों के सहारे श्रद्धालुओं द्वारा रथ को खींच कर भ्रमण कराया जाता था। इस बार यह रथयात्रा सीताराम जी मंदिर से 20 जून को निकाली जाएगी इसकी तैयारियां जोर शोर के साथ चल रही है ।यह रथयात्रा सीताराम जी मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर गुजरेगी इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है ।मंदिर के पंडित शिव शंकर शर्मा ने बताया कि मंदिर के महंत सारथी आचार्य द्वारा रथ यात्रा की तैयारियां करवाई जा रही हैं ।सीताराम जी की रथ यात्रा 20 जून को प्रातः 9:00 बजे मंदिर से शुरू होकर गोपाल जी मंदिर ,पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक जैन मंदिर , बयाना दरवाजा,विचपुरी पट्टी, नया बस स्टैंड, भुसावर दरवाजा होते हुए पुन 4:00 बजे वापिस सीता राम जी मंदिर पहुंचेगी ।गौरतलब है कि करीब 275 बर्ष पूर्व महाराज सूरजमल के छोटे भाई राजा प्रताप सिंह ने कस्वा वैर बसाया था। उसी समय से हीअषाढ पक्ष द्वितीया को सीताराम जी मंदिर से रथ यात्रा निकाली जाती है।