खेलो इण्डिया टी-10 कप विजेता को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला होंगे मुख्य अतिथि

वार्ड-05 ने वार्ड-57 को फाइनल में हरा कर खेलो इण्डिया टी-10 क्रिकेट कप खिताब अपने नाम किया

Jun 17, 2023 - 13:23
 0
खेलो इण्डिया टी-10 कप विजेता को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला होंगे मुख्य अतिथि

18 जून को विजेता एंव भाग लेने वाली समस्त टीम और खिलाडियों का होगा सम्मान

वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) खेलो इण्डिया कार्यक्रम के खेल महोत्सव-2023 के अन्तर्गत खेलो इण्डिया के संयोजक यश अग्रवाल के सानिध्य में 5 जून से 16 जून तक आयोजित विधानसभा स्तर टी-10 क्रिकेट कप प्रतियोगिता का लोहागढ़ स्टेडियम पर  फाइनल मुकाबला  नगर निगम के वार्ड-05 और वार्ड-57 के मध्य हुआ जिसमें वार्ड-05 ने वार्ड-57 को 7 विकेट से हरा कर खेलो इण्डिया टी-10 क्रिकेट कप जीता। मैच के वाड-05 विजेता और वार्ड-57 को उप विजेता तथा तृतीय विजेता वार्ड-27 और वार्ड-50 को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। खेलो इण्डिया कप और एक लाख रूपए की राशि का पुरस्कार वार्ड-05 ने तथा कप और 51 हजार रूपए की राशि का पुरस्कार अपने नाम किया। सेमी फाइनल और फाइनल मैचों को देखने तथा खिलाडियों का हौसला बुलंद करने के लिए भारी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के दर्शकगण आए और इन दोनों मैचों का आनन्द लेकर आयोजक यश अग्रवाल एंव उनकी टीम तथा खेलो इण्डिया कार्यक्रम की सराहना की। वहीं मैचों का लाइव प्रसारण घर बैठे ही युवा एंव  क्रिकेट प्रेमियों ने देख कर मैचों का आनन्द लिया। संयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला नगर निगम के  वार्ड-05 और वार्ड-27 के मध्य खेला गया, जिसमें वार्ड-05 ने 26 रन से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच का मैन ऑफ दा मैच का खिताब गेंदबाज उपदेश के नाम रहा, जिन्होने 3 विकेट लेकर 7 रन बनाए। दूसरा सेमीफाइनल वार्ड-50 और वार्ड-57 के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड-57 ने वार्ड-50 को 7 विकेट से हरा कर फइनल में प्रवेश किया। मैच के मैन ऑफ दा मैच विकास कुमार रहे। तृतीय स्थान के वार्ड-27 और वार्ड-50 को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। खेलो इण्डिया टी-10 क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला वार्ड-05 और वार्ड-57 के मध्य खेला गया जिसमें 7 विकेट से वार्ड-05 ने वार्ड-57 को पराजित कर खेलो इण्डिया टी-10 क्रिकेट कप जीता। मैच का मैन ऑफ दा मैच खिताब उपदेश ने हासिल किया जिन्होने दो विकेट लेकर 24 रन बनाए। टी-10 क्रिकेट कप प्रतियोगिता में कुल 74 टीमों ने भाग लिया जिसमें नगर निगम के वार्ड टीमें और भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की टीमें शामिल थी। 18 जून को लोहागढ़ स्टेडियम पर सायं 3 बजे खेलो इण्डिया टी-10 मैच का समापन, खिलाडियों का सम्मान तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला होंगे और अध्यक्षता सांसद रंजीता कोली करेंगी। नगर निगम के पार्षद व पूर्व पार्षद, ग्राम पंचायतों के सरपंच, पूर्व सरपंच, वार्ड पंच व पूर्व वार्ड पंच अतिथि होंगे।  खेलो इण्डिया टी-10 मैच के विजेता टीम को 1 लाख रूपए, खेलो इण्डिया कप एंव प्रमाण पत्र, उप विजेता टीम को 51 हजार रूपए, कप एवं प्रमाण पत्र, तृतीय विजेता को 21 हजार रूपए कप एंव प्रमाण पत्र, मैन ऑफ दा सीरिज खिलाडी को 31 हजार रूपए, कप एंव प्रमाण पत्र, बेस्ट बल्लेबाज एंव बेस्ट बॉलर को 31-31 सौ रूपए, कप एंव प्रमाण पत्र, बेस्ट विकेट कीपर को 21 सौ रूपए, कप एंव प्रमाण पत्र तथा 5 जून से 16 जून तक खेले गये मैचों के मैन ऑफ दा मैच खिताब के समस्त विजेताओं को 11-11 सौ रूपए, कप एंव प्रमाण पत्र पुरस्कार में दिये जाऐगें। इनके अलावा 5 जून से आज तक मैच के विजेता टीमों सहित हारने वाली टीमों के समस्त खिलाडियों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही नगर निगम के वार्ड पार्षद, ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित अन्य खिलाडियों का सम्मान किया जायेगा। टी-10 क्रिकेट मैच का आयोजन कराने में समाजसेवी व महाराजा सूरजमल सेना के संयोजक धीरेन्द्र सिंह (बिल्लू), शत्रुधन तिवारी, गौरव बंसल (छोटू), दिलीप गोयल, विष्णु लोहिया, मुकेश सिंघल, संजीव चीनिया, नरेन्द्र सिंघल, विष्णु मित्तल, छोटू बंसल, दिनेश चौधरी सहित नगर निगम के वार्ड पार्षद, ग्राम पंचायतों के सरपंच क्रिकेट टीमों के खिलाडी और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एंव गण मान्य नागरिकों का विषेष सहयोग रहा। मैच के अम्पायर लंकेश, प्रेम सिंह, अनूपम वैरा तथा स्कोरर देवेन्द्र सिंह व जूगनू रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................