सडक पर बह रहा नाले का गंदा पानी 11 माह से नगरपालिका प्रशासन सो रहा कुंभकर्ण की नींद, आमजन परेशान
तिजारा (अलवर,राजस्थान) तत्कालीन नगरपालिका प्रशासन द्वारा अगस्त 2020 में जैन कालेज के पास, घेरबसई रोड़, वार्ड नंबर 23, दासा वाली कालोनी में अवैध नालियों का निर्माण करके कालोनी का गंदा पानी वार्ड के मुख्य मार्ग पर लाकर छोड़ दिया था जिसमें तत्कालीन नगरपालिका चैयरमैन की मनमर्जी के मुताबिक काम हुआ (तत्कालीन वार्ड नंबर 15 था) जबकि यह नाला सूर्या विहार कालोनी के मुख्य दरवाजे से लेकर जैन कालेज के पास नदी की सिविर लाईन तक बनना था! अगस्त 2020 से अब तक इस समस्या के संबंध में वार्ड वासियों ने एसडीएम साहब को दो बार लिखित में ज्ञापन, तहसीलदार साहब को भी दो बार लिखित में ज्ञापन, पीडब्ल्यूडी एईएन साहब को एक बार लिखित में ज्ञापन, नगरपालिका ईओ साहब को दो बार लिखित में ज्ञापन, विधायक साहब को भी एक बार लिखित में ज्ञापन दे चुके है इसके साथ साथ वर्तमान चैयरमैन साहब व पार्षद साहब से लगभग सैकड़ों बार व्यक्ति गत रूप से मिलकर कह चुके हैं इसके साथ साथ अगस्त 2020 से जून 2021 तक लगभग 19 से 20 बार अलग अलग समाचार पत्रों में इस खबर को वार्ड वासी प्रकाशित करवा चुके हैं! परन्तु आज तक भी नगरपालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी हैं जबकि यह रोड़ कालोनी के गंदे पानी से पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो चुका है जिसमें बडे़ बडे़ गड्ढे हो गये हैं और गंदा पानी रोड़ पर ही बह रहा है जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विशेष कर महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है! वार्ड वासियों द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग से जानकारी प्राप्त की गई है कि यह रोड़ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आती है जिसकी रिकार्ड के अनुसार चौडाई वर्तमान रोड़ के बीच केंद्र से दोनों ओर 25 - 25 फुट है और उसी 50 फुट में दोनों ओर तीन- तीन फुट चौडै़ दो नाले है! वार्ड वासियों का मांग है कि नगरपालिका प्रशासन अगर समय रहते गंदे पानी की निकासी कर देता है तो आमजन को किचड़ व गंदे पानी का सामना नहीं करना पड़ेगा उक्त नाले व सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के रिकॉर्ड अनुसार अति शीघ्र होना चाहिए! जिससे वार्ड वासियों को गंदे पानी का व कीचड़ का सामना न करना पडे़! यह समस्या नगरपालिका प्रशासन द्वारा पैदा की गई थी अन्यथा पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क अभी लगभग चार से पांच साल और चल सकती थी! मौके पर मौजूद वार्ड वासी विनोद कुमार सैनी, सुरेश ठेकेदार, मातादीन शर्मा, टीटू,मनोज, शोभा राम पूर्व पार्षद, महेंद्र पूर्व पार्षद, लालचंद, संजय, बलबीर, गोवर धन, दिनेश, अमरसिंह, लोकेश, दीपक, कमल किशोर, धर्मेंद्र फौजी, राहुल शर्मा, लालाराम सोनी, मूलचंद, जले सिंह, सुगनचंद आदि मौजूद रहे