REET परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने सौपा ज्ञापन
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) प्रदेश नेतृत्व एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित के निर्देशानुसार युवा मोर्चा गोपाल माली के आदेशानुसार आज के कार्यक्रम सयोजक व युवा मोर्चा रेवदर के मंडल अध्यक्ष गणपतसिंह देवड़ा (निम्बोडा) के नेतृत्व में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पूर्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल द्वारा जान घोषणा पत्र राजस्थान जारी किया गया था। जिसके पृष्ठ क्रमांक 15 के बिंदु क्रमांक 6 के माध्यम से यह वादा किया गया था कि REET की समीक्षा करते हुए अन्य पात्रता, योग्यता, प्रतियोगिता परीक्षाओं से जुड़ी विसंगतियों को दूर किया जाए। परंतु सत्ता में आने के उपरांत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने वादा ख़िलापी के नए मापदंडों को स्थापित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में विसंगतियों को हटाना तो दूर की बात बल्कि सभी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताएं की।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2021) में हुई अनियमितताओं के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 26 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया गया है। उक्त परीक्षा दिनांक 26 सितंबर 2021 को दो परियों में आयोजित की गई थी। प्रथम पारी का समय दोहपर प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक था। अतः द्वितीय पारी का समय दोहपर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक था। परंतु आष्चर्यजनक रूप से परीक्षा प्रशन पत्र की प्रति परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय 10:00 बजे से 2 घंटे पूर्व अर्थार्त 8:00 बजे ही कई अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री श्री गोविंदसिंह डोटासरा के गेर जिम्मेदार कृत्य के कारण सरकारी कर्मचारियों एव कोंग्रेस कार्यकर्ताओ के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई। इसके कारण साथ साथ यह भी उल्लेखनीय है कि कई परीक्षा केंद्रों पर प्रेक्षक के नियत समय पर न पहुचने के कारण परीक्षा पत्र उन केंद्रों पर देरी से दिया गया। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक माध्यमो से नकल कराने के कारण मामले भी आज आम जन के संज्ञान में है। सरकार द्वारा कुछ कर्मचारियों के ख़िलाप आंशिक कार्यवाही करते हुए यह तो माना गया कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। ज्ञापन के दौरान भाजपा जिलामंत्री प्रकाश मेघवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीपेंद्रसिंह पीथापुरा, मन की बात जिला सयोजक मांगूसिंह बावली, युवा युवा कार्यकर्ता विक्रमसिंह इन्दा, किसान मोर्चा जिलामंत्री हार्दिक देवासी, जिला सह सयोजक बाबूसिंह माकरोडा, शैलेश चोधरी, ओबसिंह माकरोडा, शैतानसिंह सोनगरा, जयदीपसिंह देवड़ा, जितेंद्र चौधरी, कुलदीपसिंह देवड़ा, लेखराम राम, लक्ष्मण कोली, ऋषिपालसिंह, रूपाराम आदि उपस्थित रहे।