तीर्थराज विमलकुण्ड का स्वामी श्रीहरि चैतन्य पुरी ने किया महाअभिषेक
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) विश्व कल्याणार्थ एंव भारत की समृद्धि व ख़ुशहाली की कामना से तथा कोरोना की महामारी से सम्पूर्ण राष्ट्र एंव विश्व की रक्षा के लिए स्वामी श्रीहरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने आज तीर्थराज विमलकुण्ड का पूजन, दुग्धाभिषेक एंव महाआरती की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित भक्त समुदाय से कहा कि हम सभी सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। सावधानी बरतें, लापरवाही बिलकुल न करें । सभी लोग यदि जागरूक हो जाएँ तो कोरोना अवश्य हारेगा और हम जीतेंगे।
भारत में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाइ जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एंव प्रभावी है। नम्बर आने पर वैक्सीन अवश्य लगवायें । साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे परम सौभाग्य हैं कि हमें ब्रज में जन्म लेने का , रहने का, आने जाने का अवसर प्राप्त हुआ । ब्रज, ब्रजरज व ब्रजराज की महिमा अपार है। हम सभी का पूनीत कर्तव्य है कि हम ब्रज की संस्कृति, ब्रज की धरोहरों व ब्रज के महान तीर्थों का संरक्षण व संवर्धन करें । जिस भूमि पर भगवान श्री कृष्ण ने गाय की सेवा व पूजा करके महिमा प्रतिष्ठित की हो वहाँ गायों की हत्या व दुर्दशा निंदनीय व जघन्यनाथ अपराध है।