डीएपी खाद के लिए मची मारामारी, भारी किल्लत से किसान परेशान
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) सोडावास क्षेत्र में डीएपी खाद के लिए मारामारी मची है। खाद की कमी से किसान परेशान हैं। मांग के मुकाबले आपूर्ति में हो रही कमी का सीधा असर फसल बुवाई पर पड़ रहा है। खाद की कमी का फायदा उसकी कालाबाजारी करने वाले उठा रहे हैं। वे जरूरतमंद किसानों के खाद की मनमानी कीमत वसूल कर रहे हैं । कुछ लोग हरियाणा से लाकर डीएपी खाद बेचने का काम कर रहे हैं। जिस की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आ रही है। किसानों को सरसों की बुवाई व अन्य फसलों के लिए डीएपी खाद की जरूरत है, लेकिन सहकारी समितियों पर जरूरत के मुकाबले किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। कई कई दिन चक्कर काटने के बाद भी उनके हाथ मायूसी लग रही है। किसान मन्नी बागड़ी , प्रदीप शेरावत, पप्पू बोहरा, बलवान बोहरा , छाजूराम मेधवाल नालपुर, रामसिंह चनेजा आलनपुर सहित अन्य किसानों ने बताया कि डीएपी खाद की इस समय किसानों को जरूरत है। जिसके लिए सरकार को आवश्यक प्रबंध कर तुरंत उपलब्ध करवाना चाहिए ।
-:: खाद की कमी के चलते फसलों की बुवाई में होगी देरी ::-
सोडावास क्षेत्र में नलाव करने के बाद से किसान सरसों की बुवाई के लिए तैयार है। ऐसे में उनकी डीएपी खाद नहीं मिलने से वह परेशान है और बुआई में देरी हो रही है। सहकारी समितियों पर खाद के लिए किसानों का मेला लगा हुआ नजर आता है! खाद की कमी का फायदा प्राइवेट दुकानदार उठा रहे हैं। जो किसान से डीएपी की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं।