कस्बे के मुख्य बाजार में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाए जाने की उठी मांग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) शहर के मुख्य बाजार में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को लेकर वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश बजाज ने नगर पालिका प्रशासन से अस्थाईअतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है । बर्तन व्यापारी अशोक खंडेलवाल ने बताया कि मेंन बाजार में दुकानदार मेज स्टूल एवं पर्दे आदि लगाकर उन पर कपड़े आदि लगा देते हैं जिससे बाजार सिकुड़ जाता है। बाजार में आने जाने वाले मोटरसाइकिल एवं खरीद आवागमन के ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । रोज झगड़े होते रहते हैं इससे बाजार के व्यापारियों पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है । ग्राहक मेंन बाजार से समान न खरीद कर बस स्टैंड आदि से अपनी जरूरत की पूर्ति की खरीदारी कर निकल जाते है । मेंन बाजार में अधिकांश दुकानदारों ने अस्थायी रूप से अतिक्रमण कर रखा है। इससे दुकानदारों को परेशानी हो रही है। अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने से बाजार में आवागमन का रास्ता सुलभ होने पर ग्राहकों की आवक बढ़ेगी। जिससे दुकानदारों को राहत मिलेगी। मुख्य मार्केट मे पहले से ही रास्तों की चौड़ाई कम है। यहां इस कारण मुख्य दुकानों में जाने व दुपहिया वाहनों को पार्किंग करने के लिए जगह ही नहीं रहती। फिलहाल वैशाख का सीजन निकटतम होने के कारण बाजार में भीड़ रहेगी। इससे अस्थाईअतिक्रमण के खिलाफ व्यापारी आक्रामक हो गए हैं। अस्थाईअतिक्रमण हटाने की मांग की गई है।