ठेकडावास पहाड मे हनुमान मन्दिर को लेकर उपजे विवाद प्रशासन ने कराया शांत
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी उपखण्ड के गांव ठेकडावास के पहाड के समीप स्थापित हनुमान मन्दिर पर शनिवार को दो पक्षो मे उपजे विवाद को प्रशासन ने समझाइस कर शांत करा दिया है। पापडा के ठेकडावास गांव के पहाड में खसरा नम्बर-362 मे नीचे एक हनुमान मन्दिर स्थापित है। जिसकी पूजा अर्चना करने पापडा निवासी परसराम सक्शेना प्रतिदिन की तरह करता आ रहा है। इसके समीप पहाड़ में बाहर के जयपाल नाम के व्यक्ति की लीज सख्या-93/09 है। जो चालू हालत मे नही है। इसकी खण्डेवला निवासी मोहम्मद उमर ने अपने नाम पॉवर ऑटरनी ले ली है। शनिवार को पापडा निवासी परसराम सक्शेना जब हनुमान मन्दिर पहुचा तो उमर ने विरोध कर विवाद उत्पन्न कर दिया।सूचना पर प्रशासन के नायव तहसीलदार रमेश चंद गिरदावर ,पटवारी व पुलिस के थाना प्रभारी राजवीर सिह मय जाप्ते के मोके पर पहुचकर दोनो पक्षो की समझाइस कर मामला शांत करा दिया है।
रमेशंचद वर्मा (नायब तहसीदार पहाड़ी) का कहना है कि:- -ठेकडावास के पहाड मे खसरा नम्बर 362 में स्थापित हनुमान मन्दिर को लेकर उपजे विवाद को समझाइस कर शांत करा दिया है। इसके पास 93/09 लीज है जो जयपाल के नाम है जिसकी पॉवरऑफ ऑटरनी उमर ने ले रखी है लेकिन लीज चालू नही है।