कोरोना काल के समय सराहनीय कार्य करने वाले एनजीओ, समाज सेवी संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओ को जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) पूरा देश विगत 2 वर्षो से कोरोना संक्रमण जैसी बीमारी से हलाकानं व परेशान है । इस दौरान सभी क्षेत्रों में मंदी का दौर भी होने के कारण व्यवसायियों , मजदूरों , किसानों व रोज कमाने खाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । व्यवसाय भी पूरी तरह से चौपट हो गया । इन सभी को राहत प्रदान किये जाने हेतु अनेक समाजसेवी संस्थाओं , सामाजिक संस्थाओं व एन जी ओ के साथ ही अनेक लोगो ने अपने अपने स्तर पर सभी जरूरतमंदों को विभिन्न प्रकारों से सहयोग प्रदान कर राहत पहुंचाई । सरकार व प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर राहत कार्य संचालित किया गया । इसी परिपेक्ष्य में
जिला प्रशासन द्वारा अनेक कार्य कोरोना कार्यकाल में नागरिकों के लाभार्थ किया गया । जिसकी प्रशंसा अनेक लोगो ने की । इसी अच्छे कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किये जाने के कारण केसरी वल्लभ संस्थान, महावीर इंटरनेशनल, पद्मिनी फाउंडेशन, चुरिया मुरिया संस्थान,रूबी क्लब,व मीरा क्लब सहित कई संस्थाओं व कोरोना योद्धाओं को कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते, सी एम एच ओ मुश्ताक खान ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर एम नकाते ने कोविड 19 की पालना करने के लिए प्रेरित किया।