शुभशक्ति योजना के पात्र लाभार्थी सालों से कर रहे है सरकार की सहयोग राशि की प्रतीक्षा
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने सौपा श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट शहर इकाई उदयपुरवाटी के प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार सोनू आर्य के मार्फ़त श्रम कल्याण मंत्री टीकाराम जुली को शुभशक्ति योजना के लंबित पात्र लाभार्थियों भुगतान करवाने के लिए ज्ञापन भेजकर आग्रह किया है
ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी पार्षद अजय तसीड. ने बताया राज्य सरकार की मजदूरों की बेटियों को समर्पित महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी शुभशक्ति योजना लम्बे अरसे से ठंडे बस्ते में पड़ी है राज्य सरकार मजदूर कल्याण की अवधारणा को सार्थक करते हुए इस संवेदनशील कल्याणकारी योजना के तहत पंजीकृत मजदूरों की दो बेटियां को राज्य सरकार विवाह हेतु सहयोग राशि के रूप में 55000 रुपये प्रदान करती थी 3 वर्ष से योजना के पात्र लाभार्थी राज्य सरकार से मिलने वाली भुगतान राशि की प्रतीक्षा कर रहे है पार्षद तसीड. ने बताया कोरोना महामारी से लगे लोकडाउन ने मजदूरों की आर्थिक कमर टूट गई हैं रोजगार नही मिलने से मजदूरों की हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई हैं मजदूरों के सामने बेटियां के हाथ पीले कैसे करे ये संकट खड़ा हो गया है ज्ञापन के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा कि मजदूरों की बेटियों को पहले शुभशक्ति योजना के तहत 55000 रुपये मिलते थे जिसे बढ़ाकर एक लाख करते हुए योजना से वंचित पात्र मजदूरों की बेटियां के खाते में शीघ्र भुगतान राशि प्रदान की जावें। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद दिनेश सैनी ,पार्षद उमेश कुमावत, रामधन कटारिया, रामचंद्र तसीड. उपस्थित रहे।