किन्नरों ने बाजारों में डांस कर व्यवसाईयों को दी त्यौहारी बधाइयां , दुकानदारों ने नगदी भेंट कर लिया आशीर्वाद
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) त्यौहारी सीजन के आरंभ में इन दिनो कस्बे के बाजारों व गली मौहल्लों में सजे धजे किन्नरों ने नाच गानों की धूम मचा रखी है। यह किन्नर हमेशा की भांति दिपावली से पूर्व लोगों को बधाई देने व त्यौहारी की इनाम लेने के लिए निकले है। इस दौरान बाजारों में जगह जगह कई बार इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड भी लग जाती है। जिससे कई बार बाजारों में जाम की स्थिती बन जाती है। बाजारों में निकले यह किन्नर नाचगाने के साथ ही लोगों को त्योहार की बधाईयां व ढेर सारी दुआऐं देते है। बदले में दुकानदारों सहित अन्य लोग भी उन्हें नगद राशि भेंट कर अपनी खुशहाली की कामनाऐं करते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समाज व संस्कृति में किन्नरों का भी विशेष महत्व है। लोकमान्यताओं के अनुसार इनकी दुआऐं व आशीर्वाद जिसे मिल जाता है वह निहाल हो जाता है उसके सभी दुख संकट कट जाते इन किन्नरों ने बताया कि इस बार बाजारों में दुकानदार लोग कामधंधे व महंगाई को लेकर काफी परेशान है। जिसके कारण उन्हें इस बार और वर्षों जैसी नगदी भेंट नही मिल पा रही है। उन्होंनें इसका प्रमुख कारण, महंगाई व बेरोजगारी और जीसएसटी से छोटे कारोबारियों के बिजनेस पर काफी विपरीत असर पडना व धंधा चौपट होना भी बताया है।