पालिकाध्यक्ष व अधिकारीयों ने मौका निरीक्षण कर पट्टों का किया निस्तारण
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पालिका मंडल की ओर से बुधवार को कस्बे में विशेष अभियान चलाकर लोगों को अपने दुकान मकानों के पट्टा दस्तावेज प्राप्त करने के लिए जागरूक किया। इस दिन पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल व अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग एवं पालिकाकर्मीयों की टीम ने कस्बे के विभिन्न आबादी क्षेत्रों में जाकर व्यवसायिक व आवासीय पट्टों एवं स्टेट ग्रांट की पत्रावलियों से संबंधित मौकों का निरीक्षण कर पालिका में नागरिकांे की ओर से आवासीय व व्यवसायिक पट्टे एवं स्टेट ग्रांट के पट्टे प्राप्त करने वाले आवेदकों से भी आवश्यक जानकारी ली।
पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि इन आवासीय पट्टों व स्टेट ग्रांट के पट्टों का शीघ्र ही निस्तारण कर पट्टे जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कस्बे के नागरिकों से प्रशासन शहरों के संग अभियान का लाभ उठाने का भी आग्रह करते हुए बताया कि ऐसे मौके फिर कभी आना संभव नही है। ?