पवित्र मनन दीप द्वारा धूम धाम के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार, मां सरस्वती का किया गया विशेष पूजन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) बसन्त पंचमी का त्योहार पूरे भारतवर्ष सहित कोटकासिम क्षेत्र में भी बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया। ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने मां शारदा की उत्पत्ति की थी। पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज के पावन सानिध्य में मां सरस्वती का पूजन कर भजन और व्याख्यान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और मंत्र उच्चारण से किया,वहीं संस्कार उर्फ गोली प्रजापत,पवन योगी,कालुराजा एंड ग्रुप द्वारा सरस्वती वंदना और भावपूर्ण भजनो की प्रस्तुतियां भी दी गई।
इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा ब्रह्मा जी ने सृष्टि की उत्पत्ति की थी लेकिन उसमें उनको रुखा रुखा लग रहा था इसलिए उन्होंने मां सरस्वती की योग के द्वारा उत्पत्ति की, जिससे हर तरफ मधुर संगीत मनमोहक वाणी, ज्ञान, सात्विकता एवं भक्तियुक्त वातावरण हो गया।
इस दौरान पवित्र मनन दीप के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज, सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी,भजन गायक कालुराजा, दुर्गेश उर्फ चिंटू, प्रदीप कुमार, जगदंबा देवी,बिमला देवी, केला देवी, कल्या देवी,अन्नु देवी, कल्ली देवी, प्रेम देवी, सतंरा देवी, कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से पहुंचे भक्तगणों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।