कस्बे के विकास के मुद्दो को लेकर नगर पालिका नगर की पहली बैठक हुई आयोजित
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर पालिका नगर की आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष पार्षदों की हुई साधारण सभा की बैठक बैठक विधायक वाजिब अली की अध्यक्षता में हुई जिसमें नगर के विकास के मुद्दो को लेकर चर्चाएं हुईं बैठक में सभी पार्षदों ने 60 फुट चौड़ाई, 837 लंबाई रास्ते को लेकर चर्चाएं की बैठक में पार्षदो ने मुद्दा उठाया कि अलवर रोड पर नगर पालिका के द्वारा नगर पालिका की भूमि को कस्टडी मे लिया गया है और उस भूमि के चारो तरफ जो बाउंड्री बनाई गई है कैसे बनाई गई प्रस्ताव तो लिया ही नहीं बैठक में पार्षद शिवा गजिया ने उठाए सवाल की नगर पालिका की साधारण सभा बैठक की सूचना का कितने दिवस पहले दी जाती है।
जिसको लेकर समय सीमा को सही तरीके से रखा जाए। जबकि 7 दिवस का समय नियम में है।
जिस पर नपाध्यक्ष रामोतार मित्तल ने जबाब दिया विधायक महोदय के विदेश जाने के विचार पर इसलिए देरी से हुईं है नगर पालिका मीटिंग की। और जो बैठक में नगर विकाश के एजेंडा बनाए गए है वह मनमर्जी से तैयार किया गए है किसी भी पार्षद से ना तो सलाह ली गई है ना ही कोई विचार विमर्श किया गया है इस बात को लेकर सभी पार्षदों ने नाराजगी जताई विधायक वाजिब अली ने इस विषय पर सवाल रखा कि इस बार पहली बार बैठक है जिसमे अगर कुछ कमियां रह गई है तो अगली मीटिंग में प्रस्तवा रखा जाएगा।
पार्षद शिवा गजिया ने सवाल किया कि नगर पालिका में कहा कहा सरकारी भूमि है।
नगर पालिका की सरकारी संपत्ति जिसको अधिशासी अधिकारी अवगत कराएं अधिशासी अधिकारी रसीली नरसी लाल मीणा ने कहा कि आप सभी पार्षद ई मित्र के द्वारा सरकारी संपत्ति की जो नगर पालिका नगर के अंदर आ रही है उसकी जानकारी कर सकते हैं वह आपको हम नगर पालिका के द्वारा दे सकते हैं जब भी आप लेना चाहेंगे ई
नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक वाजिब अली ने कहा कि जल्द ही कमेटी का गठन करके नगर के अंदर जो सरकारी जमीन दवी हुईं है उनको निकाला जाएगा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि हम सभी सरकारी जमीनों को निकाल रहे जिन पर अवैध कब्जा कर रखा है
विधायक ने कहा कि अगली मीटिंग में नपा की सभी सम्पतियों का ब्यौरा मिले, बाकी समपत्तियो को नपा जल्द ही वापिस लेगी।
चार सदस्यो की कमेटी जारी कर अलवर रोड पर सरकारी जमीन को रास्ता दिलाने का प्रस्ताव पार्षदों ने पारित किया। शहर के गंदे पानी के निकास व कचरा निस्तारण के लिए जमीन व पानी का बहाव डीग रॉड की तरफ है विधायक से मांग की बजट में,कोई भूमि सरकार से उपलब्ध हो सके।करीब 5 हेक्टेयर गन्दे पानी के लिए विधायक ने पिलुकी पोखर में पानी डलवाने के विचार रखे।
पशु हाट के लिय चार लोगों कमेटी गठित कर जमीन की समस्या का निराकरण किया जाएगा
पार्षद इकबाल खान ने कस्बे के सभी रॉड पर डिवाइडर व पोल लगाने है जिससे नगर सौंदर्यता कस्बे का ओर चाहमुखी विकास हो चेयरमैन के लिए स्कार्पियो गाड़ी का प्रस्ताव रखा जिसको लेकर कुछ पार्षद ने नराजगी जताई और वार्ड 9 की पार्षद ने ज्ञापन के जरिए मांग रखी थी अगर नगर पालिका अध्यक्ष को स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग करते हैं तो हर पार्षद के लिए एक मोटरसाइकिल का प्रस्ताव भी पास होना चाहिए