लम्बे कोरोना काल और दो बार कोरोना ब्लास्ट के बाद आखिर आमेट सीएससी में पहुची कोरोना वैक्सिन
राजसमंद (राजस्थान/ रंजीता सुथार) एक लम्बे कोरोना काल और दो बार कोरोना ब्लास्ट के बाद आखिर राजसमंद के आमेट सीएससी मे कोरोना की वैक्सिन आज पंहुची।इस मौके पर आरसीएचओ डा सुरेश मीणा और पीएमओ डा सीपी सूर्या के आब्जरवेशन मे अस्पताल के 135 मेडीकल स्टाफ को वैक्सिन लगायी गयी।आज वैक्सिन पंहुचने की सूचना पर बडी संख्या मे स्थानीय लोग और मेडीकल स्टाफ अस्पताल पंहुचे जहां विधिवत वैक्सिनेशन की शुरुवात की गई।जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग से पंहुचे आरसीएचओ डा सुरेश मीणा ने पहले पूरे अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी और उसके बाद वैक्सिन लगाने के लिये किये गये इंतजाम का जायजा लिया।पूरी तसल्ली और आवश्यक दिशा निर्देशों के बीच वैक्सिन लगाने का काम शुरु हुआ। पीएमओ डा सूर्या ने बताया कि वैक्सिन लगाने के पहले दौर मे चिकित्सकों और मेडीकल स्टाफ को वैक्सिन लगायी गयी है।जिन लोगों पर परीक्षण किया गया है वे पूरी तरह से स्वस्थ है और किसी तरह का कोई साईड इफेक्ट सामने नही आया है।इसके बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूसरी खेप को भी शुरु किया जायेगा।