कस्बे की मुख्य सड़को पर आवारा पशुओं का जमावड़ा दे रहा हादसों को न्योता, आमजन परेशान
आए दिन होती रहती है दुर्घटनाएं जिम्मेदार बने मूकदर्शक
रामगढ (अलवर, राजस्थान) रामगढ (अलवर) कस्बे के मुख्य मार्गों पर रहता है आवारा पशुओं का जमावड़ा, आवारा पशुओं के कारण आए दिन होती रहती है दुर्घटनाएं। रामगढ़ कस्बे में इन दिनों मैन बाजार सहित मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जिसके चलते अनेकों बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और आवारा पशु भी चोटिल हो चुका हैं। इस बारे में ना तो रामगढ़ प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है।
आज से 25 से 30, 35 साल पूर्व तक रामगढ़ कस्बे सहित बड़ी ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग द्वारा कानजोत बनाई हुई थी। जिसमें लोगों द्वारा खुले में छोड़े गए पशुओं को और आवारा पशुओं को बंद कर दिया जाता था। उसके बाद पशु मालिक से दिनों के हिसाब से पहले ही वसूल कर पशु को वापिस दिया जाता था।
जबकि आज अधिकतर लोग दुधारू पशुओं को दूध निकालने के बाद करने के लिए खुले में छोड़ देते हैं जो कि फल सब्जी वाले दुकानदारों के इर्द-गिर्द मुख्य मार्गों पर घूमते रहते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और पशुओं के कारण मुख्य मार्गों पर एवं बाजार में भी गंदगी फैलती रहती है। कस्बे के जागरूक लोगों ने प्रशासन एवं पंचायत से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।