डेंगू के बढ़ते प्रकोप से आमजन त्रस्त, ग्रामीणों ने की फोगिंग करने की मांग
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बा और आस पास के छोटे गांवो मे दिन प्रतिदिन बढ रहे डेंगू बुखार के प्रकोप से आम जन परेशान और दुखी है। बर्डोद, अजमेरीपुर, नालपुर, कारोडा, ढिस सहित कई गांवो के लोगो ने बताया,कि क्षेत्र मे डेंगू के बढ़ते मच्छरों के वजह से हर घर में बुखार के रोगी हो रहे हैं। पिडित मरीज और उनके परिजन स्थानीय चिकित्सालय सहित बाहरी क्षेत्र में उपचार करवा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू के दंश को रोक ने की कार्यवाही ही शूरू नही करने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणो ने बताया, कि स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते मच्छर मारने की कार्यवाही अमल मे नही लाई तो कुछ समय बाद डेंगू मच्छर का दंश बेकाबू हो जाएगा। ग्रामीणो ने विभाग से मच्छर के दंश को रोकने की मांग की है।