झाड़ियों में छुप कर बैठी थी युवती अचानक इलाहाबाद ट्रेन के आगे कूदी, हुई मौत
चेहरे और सिर पर आई मुख्य चोट, युवती की मौत से कस्बे में छाई सनसनी
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/अमित भारद्वाज) सोमवार शाम को रामगढ़ कस्बे में करीब 6:00 बजे एक अनजान युवती की ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की खबर सुनते ही कस्बे में चारों ओर सनसनी फैल गई। शाम 6:00 बजे से ही कस्बे में डर का माहौल पैदा हो गया और कस्बे में स्थित रेलवे स्टेशन के पास स्थित घटनास्थल को लोग देखने जाने लगे। सोमवार शाम को अलवर की ओर से जयपुर- इलाहाबाद ट्रेन मथुरा की ओर जा रही थी जो कि रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ऊंटवाल से रवाना होकर रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी कि स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक युवती झाड़ियों में छुपी हुई बैठी थी जो अचानक ट्रेन के आगे आकर कूद गई जिससे उसके चेहरे और सर पर गहरी चोट लगी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर ऑन ड्यूटी डिप्टी स्टेशन मास्टर आर.के. मीणा ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 02404 जयपुर- इलाहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन करीब 6:00 बजे रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ऊंटवाल से रवाना हुई जिसके पश्चात करीब 6:03 पर रामगढ़ स्टेशन आने ही वाली थी इतने में रामगढ़ स्टेशन से और रेलवे फाटक के बीच करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में एक युवती छुपी हुई बैठी थी। जितने ट्रेन को आता देख उसके सामने खुद अपनी जान देकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौजूदा रेलवे स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा ,जिसके पश्चात रामगढ़ थाना पुलिस व अन्य टीमें भी मौके पर पहुंचे। घटना से करीब 20 मिनट बाद ही ग्रामीणों की बड़ी संख्या का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया परंतु मृत युवती की कोई भी जान पहचान नही हो सकी।
- यह टीमें मौके पर पहुंची:-
ऑन ड्यूटी डिप्टी स्टेशन मास्टर आर.के.मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही रामगढ़ स्टेशन पर कार्यरत रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई और वह भी मौके पर पहुंची। तत्पश्चात आर. पी .एफ. शाखा ब्रजनगर एवं जी.आर.पी.टीम अलवर भी युवती की पहचान तथा अन्य कार्यवाही करने फौरन मौके पर पहुंची।
- युवती के सर और चेहरे पर आई चोटें जिस से हुई मौत:-
जयपुर- इलाहाबाद ट्रेन क्रमांक संख्या 02404 गार्ड सी.आर. मीणा ने रामगढ़ स्टेशन पर घटना के बारे में बताते हुए कहा कि अलवर की ओर से ट्रेन मथुरा की ओर जा रही थी ,जिसका स्टॉपेज रामगढ़ स्टेशन था परंतु स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर सैकड़ों झाड़ियां लगी हुई हैं। जिसमें कहीं युवती छुपी बैठी थी। जैसे ही उसने ट्रेन को आते देखा तो वह झाड़ियों से निकलकर ट्रेन के आगे वाले हिस्से के सामने कूद गई ,जिससे उसका सर व चेहरा ट्रेन के आगे वाले हिस्से पर लगा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
- सैकड़ों की संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे लोग परंतु नहीं हो पाई पहचान
शाम करीब 6:00 बजे की घटना की खबर सुनते ही रामगढ़ कस्बे में सनसनी और डर का माहौल पैदा हुआ ।जिसके पश्चात सैकड़ों की संख्या में रामगढ़ तथा आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर युवती की पहचान करने पहुंचे परंतु युवती की पहचान नहीं हो सकी ।ग्रामीणों का कहना था कि इसके आंख की ओर ज्यादा चोट आई है जिससे कि उल्टी तरफ का आधे से ज्यादा चेहरा पूरा खत्म हो चुका है।