बच्चों की खुशहाली को लेकर मां प्रकृति से की कामना
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) कोविड़ 19 के आने के बाद बन्द पड़े विद्यालयों में पुनः बच्चों की चहल-पहल शुरू होने के साथ ही अब नन्हें मुन्ने बाल गोपाल भी स्कूल आने की आश के साथ ख़ुश दिखाई देने लगे हैं, बच्चों के लम्बे समय से विद्यालयों से दुर होने से उनकेे लिए यह बड़ा दुखदाई समय रहा है जिसकी पुनः पुनरावृत्ति नहीं हो इसे लेकर आज एल पी एस विकास संस्थान द्वारा बच्चों व अभिभावकों के साथ जन संवाद के साथ ही गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मां प्रकृति से खुशहाली की कामना करते हुए बच्चों के रक्षा सूत्र बंधा कर विधालय में प्रवेश कराया गया।एल पी एस विकास संस्थान के प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने बच्चों, अभिभावकों, विधालय के अध्यापकों के साथ संवाद करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नन्हें मुन्ने बच्चों में आई गिरावट को लेकर चिंता करते हुए आग्रह किया कि अध्यापक व अभिभावक दोनों तरफ से परिश्रम कर बच्चों को पुनः शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना होगा। कार्यवाहक प्रधानाध्याप पुरण मल सैनी ने विद्यालय परिवार की तरफ से पुर्ण सहयोग व तैयारी के साथ कार्य करने को कहां, वही अध्यापक देश राज गुर्जर ने अभिभावकों के सहयोग व बच्चों को समय पर विद्यालय पहुंचने के लिए धर धर सुचना करने की बात कहीं, अध्यापक कालुराम शर्मा, महिमा यादव, अंगीता चौधरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु अपने विचार व्यक्त किए। संस्थान द्वारा बच्चो, अभिभावकों व अध्यापकों के साथ संवाद एक पखवाड़े तक चलाने व इनके उज्जवल भविष्य हेतु मां प्रकृति से बच्चों के साथ इस प्रकार की महामारी पुनः नहीं आने की कामनाओं के साथ ही उज्जवल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य व जल्दी ही भूलें शब्दों को याद कर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने की कामना की है।