खबर का हुआ असर: माजरी भांडा की बदहाल सड़को का निरीक्षण करने पहूँचे विकास अधिकारी
मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) समीपवर्ती ग्राम पंचायत राजवाड़ा के ग्राम माजरी भांडा के मुख्य रास्ते मे पानी भराव की समस्या से आसपास के गांव के लोग बेहद दुःखी। बताया जा रहा है इस समस्या को 5 साल हो चुके। मगर 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक समस्या का समाधान नहो हो पाया। जिसकी खबर को जी एक्सप्रेस न्यूज़ ने प्रमुखता के साथ 15 सितम्बर को प्रकाशित किया
पूर्व में प्रकाशित खबर :- बदहाल मुख्य रास्ता ,ग्राम पंचायत नही दे रही ध्यान -
जिसका असर देखने को मिला आज मुंडावर विकास अधिकारी माजरी भांडा गांव निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने गंदगी को देखकर एहसास जताया कि गंदगी का आलम है। गाँव मे सीवर लाइन के लिए उन्होंने सरपंच से कहा। उल्लेखनीय है कि इस समस्या के लिए गांव वालों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका। प्रशासन की अनदेखी के कारण गाँव का मुख्य रास्ता जी का जंजाल बना हुआ है। इस रास्ते से प्रति दिन सेकड़ो लोगो का आवागम होता रहता है लेकिन रास्ता खराब होने के कारण लोग प्रशासन को कोसते रहते। बुधवार को गांव में विकास अधिकारी पहुंचने पर गाव के रजनी मामचंद सरपंच, सतेन्द्र चौधरी पूर्व सरपंच, करण सिंह बोहरा ,शिवदान शास्त्री, रामजस जगीदार, मंजू नरेश उपरपंच, जसराम चौदरी, महेन्द चौधरी बोहरा, रामानन्द चौधरी, राजपाल सेठ, सीताराम चौधरी, संजय चौदरी पूर्व पंच ,दिलबाग चौधरी ,रोहितास सेवानिवृत थानेदार, राजाराम मास्टर, रमेश चौधरी, जीतराम सूबेदार मौजूद रहे ।