भारतीय किसान संघ ने एस डी एम को ज्ञापन देकर लगाया निजी लैब संचालकों और व्यापारियों पर मिलीभगत कर किसानों के शोषण का आरोप
डीग / पदम जैन
ड़ीग -21 जून भारतीय किसान संघ तहसील डीग के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील अध्यक्ष हेमसिंह फौजदार के नेतृत्व में एस. डी. एम. हेमंत कुमार को ज्ञापन देकर कृषि उपज मंडी समिति डीग में व्यापारियों व प्राइवेट सरसों लैब संचालक की मिलीभगत से सरसों की खरीद किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया है
ज्ञापन में कहा गया है कि निजी लैब संचालकों और व्यापारियों की साठगांठ के चलते निजी लैब से सरसों की जांच कराने पर सरकारी लैब की जांच के मुकाबले कम से कम एक किलोग्राम कम सरसों के तेल अंतर आ रहा है। जिसमें किसानो को अपनी सरसो की फसल बेचने के दौरान 150रुपये से160रुपए प्रति कुंटल का नुकसान झेलना पड़ रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों के शोषण को बंद करने के लिए सरसो की खरीद में सरकारी लैब को मंडी प्रशासन द्वारा मान्यता निर्धारित कराई जावे।