ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता की दी जानकारी, उत्तीर्णो को दिए प्रमाण पत्र
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) राजगढ़ क्रिसिल फाउंडेशन की ओर से ग्राम शक्ति सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के तहत वित्तीय साक्षरता में उत्तीर्ण ग्राम शक्ति महिलाओं को कस्बे के गणपति गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
प्रोजेक्टर सुपरवाइजर मुकेश कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक कमलेश कुमार हेड़ा ने कहा कि वित्तीय समावेशन को सफल बनाने के लिए क्रिसिल फाउंडेशन ब्लॉक स्तर पर कार्य कर रही है। जिसके तहत ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी सूक्ष्मता से प्रदान की जा रही है। जिले में अलवर व दौसा में 5 ब्लॉकों में क्रिसिल फाउंडेशन काम कर रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक प्रदीप चौधरी,उमेश यादव, सूबे सिंह यादव,पीएनबी बैंक के मैनेजर सुरजन मीना, एसबीआई बैंक मैनेजर हेमंत कुमार मीणा, समाज सेविका संगीता गौड़ ने अपने विचार रखे। इस मौके पर अतिथियों द्वारा ग्राम शक्तियों को उत्तीर्णता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर गिल्लू राम जाट,सौरभ सैन,जगदीश वर्मा, विमल चौधरी,फूलसिंह, रश्मि मीणा,देव कुमार,कृष्णपाल सिंह,ममता मीणा व मुकेश गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।