मुरलीमनोहर कावडिया मंदिर पर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन निकली कलश यात्रा
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा)
कामां कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड पर स्थित मुरली मनोहर कावड़िया मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें कथा के आयोजन से पूर्व तीर्थराज विमल कुंड से लाल दरवाजा, मुख्य वाजार, नगर पालिका होते हुऐ कथा स्थल पर पहुँची। कलश यात्रा का कस्बे में जगह जगह षुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा ने कलश यात्रा का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौराना वैड वाजे व डी जे कि धुन पर घोडियो का नृत्य देखने को मिला व सारा वातावरण जयकारो से गुजांय मान हो गया।
श्रीमद भागवत कथा का आज हुआ शुभारंभ
कामां- कामां कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड स्थित मुरली मनोहर कावड़िया मंदिर में आज से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ |
मंदिर महंत प्रीतम दास ने बताया कि 2 फरवरी से कांवडिया मंदिर प्रांगण में महंत सूरश्याम दास जी महाराज के सानिध्य में 2 फरवरी से 8 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा 9 फरवरी को पूर्णाहुति यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा श्रीमद् भागवत सप्ताह में कथावाचक अरुण शास्त्री द्वारा भक्तों को श्रीमद्भागवत के कथा प्रसंगों का वर्णन सुनाया जाएगा|