बहरोड़ में एटीएम लूट के प्रयास का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) तसींग रोड़ स्थित एसबीआई की एडीबी शाखा के एटीएम व उसमें रखे 400000 की राशि को मुल्जिमान द्वारा गैस कटर से काटकर ले जाने के प्रयास को थाने की सिग्मा पर तैनात जाब्ते की संजीदगी से बचाया गया था और एक अभियुक्त को लूटने से पहले ही मय गैस कटर और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था व दूसरा अभियुक्त भाग गया था। बहरोड थाना अधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित की गई विशेष टीम ने मुख्य अभियुक्त नवीन जाट निवासी वार्ड नंबर 10 नांगल चौधरी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में एसबीआई की एडीबी शाखा के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने एक रिपोर्ट पेश की थी कि हमारे बैंक भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा बहरोड़ के बाहर एटीएम रूम में दो नगद जमा मशीन लगा रखी है। एटीएम रूम के बाहर शटर बंद था और ताला लगा हुआ था। सुबह करीब 2 बजकर 19 मिनट पर कुछ अज्ञात लोग आए और गैस कटर से एटीएम रूम की शटर का ताला काटने लगे। तभी पुलिस गश्त की गाड़ी आ गई। जिस पर उक्त अज्ञात लोग मशीन छोड़कर भाग गए। जिससे मशीन में रखा नगद कैश बच गया। अन्यथा यह लोग नगद मशीन से सारी राशि चोरी कर ले जाते। बहरोड़ पुलिस ने एक अभियुक्त को एटीएम को गैस कटर से काटकर ले जाने की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही गैस कटर के साथ गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे एवं मुख्य अभियुक्त को अब गिरफ्तार कर लिया गया। आगे अनुसंधान किया जा रहा है।