बहरोड़ पुलिस और लेबर इंस्पेक्टर की दखलंदाजी के बाद मजदूरों को मिली राहत
सभी मजदूरों को पैसा दिलवा दिया गया है, अब ये जाना चाहें तो जा सकते हैं और काम करना चाहें तो काम कर सकते हैं -लेबर इस्पेक्ट राकेश चौधरीर
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) बहरोड़ पुलिस और लेबर इंस्पेक्टर की दखलंदाजी के बाद मजदूरों को उनकी मजदूरी मिल गई है। लेबर इंस्पेक्टर राकेश चौधरी ने कहा कि समझाईस कर इनकी मजदूरी दिलवा दी गई है। अब ये काम करना चाहें तो काम कर सकते हैं और जाना चाहे तो जा सकते है। साथ ही बताया कि रात को किसी माध्यम से सूचना मिली थी कि जैदूर कम्पनी में मजदूरों को दो तीन महीनों से तन्ख्वाह नहीं मिली है और उनको बन्धक बनाया गया है। सूचना पर थाना अधिकारी के साथ यहॉ आकर मालूम किया तो पता चला कि कम्पनी ने ठेकेदार को पैसा दे दिये थे और ठेकेदार इनको मजदूरी दिये बगैर भाग गया। समझाईस करके इनका वेतन दिलवा दिया गया है। अब ये जाना चाहें तो जा सकते हैं और काम करना चाहें तो काम कर सकते हैं। बंधक बनाने का कोई मामला नहीं था। लोगों ने इनसे कहा था कि ऐसा करोगे तो प्रशासन पैसा जल्दी दिलवा देगा और इन्होंने ऐसा ही किया। बंधक बनाने का विडियो वायरल कर दिया।